बांग्लादेश के कप्तान ने कहा , इन दो खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलनी थी

0

बांग्लादेश की एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने कहा है कि टी20 विश्व कप के लिए टीम में मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाना था। तमीम के अनुसार ये दो खिलाड़ी टीम में होते तो अच्छा रहता। महमूदुल्लाह का नाम विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि मुशफिकुर रहीम ने एशिया कप के बाद टी20 प्रारुप को अलविदा कह दिया था। मुशफिकुर लंबे समय से छोटे प्रारूप में रन नहीं बना पाये हैं। उन्होंने पिछले 16 टी20 मुकाबलों में केवल एक बार ही अर्धशतक लगाया है। एशिया कप के दौरान भी वह केवल 5 रन ही बना पाये थे। इसके बाद उन्होंने टी20 प्रारुप को अलविदा कह दिया था। मुशफिकुर ने कहा था कि वे टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट पर ध्यान देंगे। यह पहली बार है जब मुशफिकुर टी20 विश्वकप के लिए टीम में शामिल नहीं किये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here