वारासिवनी थानांतर्गत ग्राम पंचायत नेवरगांव वा अंतर्गत गोपीटोला में सोमवार को दोपहर १२ बजे बाईक की टक्कर से दूसरे बाईक में सवार तीन लोग घायल हो गये जिनका उपचार सिविल अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकन्द्रा निवासी देवराज मात्रे अपनी पत्नि व ७ साल की बेटी राशि मात्रे के साथ मोटरसाइकिल से सोमवार को ग्राम सिकन्द्रा से निलजी लालबर्रा की ओर जा रहे थे तभी गोपीटोला नेवरगांव वा. में वारासिवनी की ओर से जा रहे बाईक सवार ने देवराज मात्रे की बाईक को पीछे टक्कर मारकर फरार हो गया जिससे श्री मात्रे सहित अन्य दो लोग घायल हो गये । घायलों को सिविल अस्पताल लाकर भर्ती किया गया जहां उपचार जारी है, इस दुर्घटना में देवराज मात्रे को हाथ, पैर, यशवंती मात्रे को कमर, हाथ, ७ वर्ष की राशि मात्रे को सिर में चोटे आई है।