बाघ को जलाने के मामले में वनरक्षक हिमांशु घोरमारे एवं डिप्टी रेंजर टीआर हनोते निलंबित

0

६ वनसुरक्षाकर्मियों से सघनता से पुछताछ जारी, शुरूआती पुछताछ में वनकर्मियों के निर्देश पर मृत बाघ को छिपाकर जलाने की बात आई सामने

सोशल मीडिया पर २ अगस्त को फोटो वायरल होने के बाद जांच में हुआ खुलासा

२७ से ३० जुलाई के बीच शव को तीन बार स्थानांतरित कर जलाया गया, आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की मांग

शनिवार को सोनेवानी अभ्यारण्य के व्हाट्सअप ग्रुप में एक मृत बाघ की फोटो डाली गई थी और फोटो लोकेशन ट्रेस करने के बाद घटना स्थल बहियाटिकुर बीट क्रमांक ४४३ के पोटूटोला स्थित कालागोटा नाला की बताई गई थी। जिसके बाद वन्यप्रेमियों ने सक्रियता दिखाते हुए वन विभाग को जानकारी दिये। तब जाकर वनविभाग के आला अधिकारी हरकत में आये, पूरे जंगल की खोजबीन में जुट गये। लेकिन बाघ का शव नही मिला। जिसके बाद शाम में संदेह के आधार पर ६ वन सुरक्षाकर्मियों को पकडक़र उनसे सघनता से पुछताछ की गई। जिसमें वनसुरक्षाकर्मियों ने बाघ की मौत ही सच्चाई को खोला और उन्होने बताया कि बाघ का शव २७ जुलाई को नाले में पाया गया था। जिसकी जानकारी बीट वनरक्षक हिमांशु घोरमारे एवं डिप्टी रेंजर टीआर हनोते को दे दिये थे। लेकिन उन्होने हम लोगों को बाघ को रफा-दफा कर देने के निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में हम लोगों ने बाघ को जला दिये है। वहीं वन विभाग के द्वारा वनसुरक्षाकर्मियों को बाघ को जला देने के आरोप में पकड़ा लिया गया था। जिसकी जानकारी जब आदिवासी समाज के लोगों को लगी तो वे दक्षिण सामान्य वन मंडल लालबर्रा पहुंचकर वन विभाग के द्वारा वन सुरक्षाकर्मियों पर की जा रही कार्यवाही का विरोध करते हुए एकपक्षीय कार्यवाही होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दिये थे। वहीं वन विभाग की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि विभाग के ही कुछ कर्मचारियों ने बाघ के शव को जंगल में छिपाने के बाद उसे जला दिया और राख को फैला दिया है। इस गंभीर लापरवाही के चलते वनरक्षक हिमांशु घोरमारे, डिप्टी रेंजर टीआर हनोते को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं ६ वन सुरक्षाकर्मियों को अभिरक्षा में रखकर पुछताछ जारी है जिन पर वन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंजीबध्द कर कार्यवाही की जा सकती है।

वहीं चर्चा में दक्षिण सामान्य वन मंडल लालबर्रा के एसडीओं बीआर सिरसाम ने बताया कि बाघ के शव को जलाने के मामले में वनरक्षक हिमांशु घोरमारे, डिप्टी रेंजर टीआर हनोते को निलंबित कर दिया गया है एवं ६ वन सुरक्षाकर्मियों को अभिरक्षा में रखकर पूछताछ जारी है एवं पूछताछ में जो साक्ष्य सामने आयेगें उसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here