बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। बालाघाट कपड़ा रेडीमेड एंड हैंडलूम रिटेल एसोसिएशन के द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है गठित संगठन द्वारा व्यापारियों के हित में कार्य किया जाएगा आपको बताएं कि 17 सितंबर को नगर के गोंदिया मार्ग स्थित सुजान धर्मशाला में संरक्षक रमेश रंगलानी की अनुमति से एक बैठक का आयोजन कर जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया था जिसकी कमान अनिल शर्मा को सौंपी गई थी वही सोमवार को जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है ।
यह है नवगठित कार्यकारिणी
संरक्षक मंडल-रमेश रंगलानी, योगेश बाफना, जुगलकिशोर,जुगवानी डाया भाई पटेल, पुखराज वैध, सुभाष लोढा, मन्नू मंगलानी, ताराचंद आहूजा, अजय कांकरिया, विमल बोथरा, रमेश कांकरिया, दिलीप बाघरेचा, किशोर सावलानी अध्यक्ष- अनिल प्रेमचंद शर्मा, उपाध्यक्ष-दिलिप वाधवनी, अजीत चावला ,प्रकाश वैश्य, संजय शुक्ला, मुकेश असाटी, दीपक अमलानी, सचिव-निलेश बोथरा, सहसचिव- रवि रंगलानी, कपिल कांकरिया, वल्लभ बाफना, रानू खान, राजू गुप्ता, कोषाध्यक्ष- जितेन्द्र कुचेरिया, प्रवक्ता- मनीष विधानी, अशोक बोथरा, मीडिया प्रभारी- शशांक पगारिया, मनीष सोनी, कार्यकारणी सदस्य- रमीज रजा, तरूण पटेल, विरेन्द्र जैन, दीपक कारड़ा, पियुष बाघरेचा, विनोद मोदी, विशाल देवानी,प्रभाकर बिसेन, सुधीरेमुनेश्वर, प्रसंन्न कांकरिया, अंकितनाहटा,पंकजबरडिया, अर्पित,बाघरेचा, यश ललवानी, हरिश चिमनानी, नवीन कोचर, दीपक आहुजा, अनिल राजपूत, अरूण असाटी, प्रशांत नाहर को कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर शामिल किया गया।
शीतल पैलेस में आवश्यक बैठक का होगा आयोजन
संगठन को मजबूत बनाने और व्यापारी की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने तथा कोविड-19 के दौरान बेहतर तरीके से व्यापार को संचालित करने सहित अन्य अहम मुद्दों को लेकर मंगल वार को भटेरा चौकी रोड स्थित शीतल पैलेस होटल में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है।
संगठन को मजबूत बनाना हमारी पहली प्राथमिकता -अध्यक्ष
पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान संगठन अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि इस संघ का गठन व्यापारियों को आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर किया गया है और हमारी पहली प्राथमिकता है कि संगठन को मजबूत बनाया जाए इसी तारतम्य शीतल पैलेस होटल में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी वही कोविड-19 को लेकर उन्होंने कहा कि वह लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है केवल कपड़ा व्यापारी की दुकान बंद करने से कोरोना संक्रमण पर कोई प्रभाव नहीं पढ़ सकता अगर पूरा बालाघाट बंद होता है तो हम ऐसे बंद का समर्थन करेंगे हमें वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए अपना व्यापार सुरक्षित तरीके से करना होगा ताकि व्यापार चलता रहे वहीं मंगलवार को बंद किए जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मंगलवार को वह प्रतिष्ठानों को पूर्ण रुप से बंद करेंगे लेकिन नवरात्रि से दीपावली तक आने वाले मंगलवार को बंद में छूट प्रदान की जाएगी।
व्यापारियों को मिलेगी सुविधा -नीलेश बोथरा
पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान संगठन के सचिव नीलेश बोथरा ने बताया कि वर्तमान में रिटेल व्यापारी को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है व्यापारियों संगठन ना होने के कारण काफी दिक्कतें हो रही थी उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के चलते व्यापारियों को सावधानी रखना जरूरी है दुकानें बंद करने का कोई औचित्य नहीं है।