लामता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टाकाबर्रा में कीटनाशक का सेवन करने से एक नाबालिग की मौत हो गई। मृतिका 16 वर्षीय आंचल पिता गणेश लिल्हारे है।
मृतिका के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आंचल के माता-पिता रोजाना की तरह खेत गए हुए थे जबकि आंचल घर पर अकेली थी जब देर शाम करीब 6 बजे उसके माता-पिता खेत से घर आए तो आंचल कमरे में बेहोश पड़ी थी जो लगातार उल्टियां कर रही थी जिस पर उसके माता-पिता उसे लामता के सरकारी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद आंचल की गंभीर हालत को देखते हुए वहां के चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया जहां जिला अस्पताल लाने पर यहां के चिकित्सकों ने आंचल को मृत घोषित कर दिया।










































