शहर के सराफा चौक में बीते कई वर्षो से बालाघाट की राजा की नाम से भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित की जाती है जिसका मंगलवार की रात को विसर्जन किया गया।
विसर्जन से पहले बालाघाट के राजा की भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई इस दौरान डीजे और बैंड की धुन पर बालाघाट के राजा के भक्तगण थिरकते हुए दिखाई।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में शासन की गाइडलाइन के अनुसार प्रतिमा की ऊंचाई निर्धारित की गई थी इसके अनुसार ही इस बार बालाघाट के राजा की प्रतिमा ऊंचाई कम हो गई भक्तों के अनुसार आगामी वर्ष में कोरोना की तरह से समाप्त हो जाएगा। जिसके बाद उनके द्वारा बीते वर्ष की तरह बालाघाट की राजा की भव्य प्रतिमा विराजित की जाएगी।