बालाघाट जिले में हादसा, निर्माण के दौरान गिरा स्लैब, 12 मजदूर घायल

0

जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र कनकी में स्थित 36 वीं बटालियन के केम्प में प्रवेश द्ववार का स्लैब निर्माण कार्य के दौरान ढह जाने से 12 मजदूर इसकी चपेट में आने से घायल हो गए हैं। सभी घायलोें को तत्काल उपचार के लिये बटालियन के वाहन से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।

डाॅक्टरों द्वारा सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही नगर पुलिस अधीक्षक कर्णिक श्रीवास्तव, कोतवाली थाना प्रभारी एमआर रोमडे सहित पुलिसकर्मी भी अस्पताल पहुंचे।घायलों से प्राप्त जानकारी अनुसार 30 सितम्बर की शाम करीब 7.15 बजे कनकी स्थित 36 वीं बटालियन में प्रवेश द्वार के स्लैब निर्माण का कार्य किया जा रहा था। जिसमें 12 मजदूर कार्य कर रहे थेअचानक स्लैब गिर जाने से सभी मजदूर घायल हो गये। घायलों में बिरसोला निवासी राजकुमार भोयर, कनकी निवासी किरंजाबाई भोयर, सीताबाई तुमसरे, पार्वताबाई, रामवती नगपुरे, खोंगाटोला निवासी इन्द्रकला लिल्हारे, चमारिनबाई नगपुरे, रामबती लिल्हारे सहित अन्य शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here