बालाघाट : बैहर आईटीआई पहुँचाना हुआ मुश्किल

0

 बैहर तहसील मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर बैहर-बालाघाट मार्ग पर स्थित मोहबट्टा गांव में संचालित हो रही शासकीय बैहर आईटीआई पहुंच मार्ग इन दिनों इतना अधिक खराब हो चुका है, कि उस पर पैदल चलना और गाड़ी चलाना दोनों ही मुश्किल हो गया है। जिस कारण आईटीआई के स्टाफ और छात्रों सभी को परेशानी हो रही है।
अधूरी सडक़ बनी परेशानी

आपको बता दे कि बैहर बालाघाट मुख्य मार्ग पर स्थित मोहबट्टा गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर बैहर शासकीय आईटीआई संचालित हो रही है। 2 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री सडक़ रोजगार योजना के अंतर्गत बैहर बालाघाट मुख्य मार्ग से वाया बैहर आईटीआई होते हुए कटंगी गांव तक सडक़ निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ। जिसके लिए विभाग द्वारा सडक़ पर मिट्टी मुरूम तो बिछा दी गई, लेकिन समय रहते इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। नतीजा बारिश के दिनों में इस मिट्टी मुरुम पर चलना मुश्किल हो गया है। जिससे सबसे अधिक परेशानी बैहर आईटीआई के स्टाफ और छात्रों को हो रही है।
सडक़ पर 11 केवी का पोल

वर्तमान समय में मुख्य मार्ग से आईटीआई तक पहुंचना बहुत अधिक मुश्किल हो गया है।  जब सडक़ निर्माण के विषय में हमें जानकारी एकत्रित की तो पता चला कि मुख्य मार्ग से बैहर आईटीआई के मध्य 11 केवी का एक पोल गुजरता है। जिसे पर वर्षों पूर्व डब्ल्यूबीएम सडक़ तो बन गई थी लेकिन अब डामर वाली सडक़ बनाने में दर्जनों परेशानी आ रही हैं।
प्राचार्य ने किया पत्राचार

जिस कारण लगभग 6 महीने से इस सडक़ का निर्माण कार्य बंद है।  नतीजा बारिश के दिनों में अब आईटीआई का स्टाफ और छात्र परेशान हो रहे हैं और कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही। बीते दिनों बैहर आईटीआई के प्राचार्य ने बकायदा प्रधानमंत्री सडक़ रोजगार योजना के महाप्रबंधक को पत्र चार कर इस बात की सूचना थी।  लेकिन अब तक इसका निराकरण नहीं किया गया।
आईटीआई कैसे पहुंचेंगे छात्र

वर्तमान समय मे आईटीआई में 9 ट्रेड संचालित है। जिनमें नए सत्र के लिए एडमिशन शुरू हो चुके है। 240 सीट के लिए 1 हजार से अधिक छात्र फॉर्म जमा करने आईटीआई पहुंचेंगे।  ऐसे में बड़ी परेशानी यह है कि मुख्य सडक़ से आईटीआई तक का सफर कैसे तय होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here