बालाघाट : मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई पिता पुत्र की मौके पर मौत- बेटी गम्भीर

0

 बिरसा थाना अंतर्गत सालेटेकरी रोड पर मोटरसाइकिल पेड़ से टकराने से एक व्यक्ति और उसके बेटे  की मौके पर ही मौत हो गई। वही 17 वर्षीय बेटी  गंभीर रूप से घायल हो गई ।घायल लडक़ी कु.राधिका पिता मुकेश बरिया 17 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।जिसकी हालत भी गम्भीर बताई गई है।15 जुलाई को 12:00 बजे करीब यह जबरदस्त सडक़ दुर्घटना सालेटेकरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम धोपघट और कनिया के बीच हुई। जब तीनों मोटरसाइकिल में मलाजखंड से सालेटेकरी की ओर जा रहे थे।सालेटेकरी पुलिस ने  घायल लडक़ी राधिका के  पिता मुकेश पिता मेहतर बरिया 42 वर्ष और उसके छोटे भाई देवेंद्र बरिया 12 वर्ष की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दी है।सभी निवासी ग्राम सर्री थाना बम्हनी बंजर जिला मंडला निवासी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश बरिया और उसकी पत्नी संतोषी सेक्टर 9 हॉस्पिटल भिलाई में अटेंडेंन का काम करते हैं और दोनो पति पत्नी भिलाई में ही रहते हैं। जिनके  दो बच्चे देवेंद्र 12 वर्ष और राधिका 17 वर्ष ग्राम सर्री में अपने दादा के पास रहकर  दोनों पढ़ाई करते हैं।जिनमे राधिका कक्षा 11 वी और बालक देवेंद्र कक्षा 6 वी में है। बताया गया है कि लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद होने से दोनों बच्चे घर में ही रह रहे थे।14 जुलाई को मुकेश अपने दोनों बच्चों को कुछ दिन अपने  साथ  रखने उन्हें लेने अपने पैतृक गांव सर्री मंडला आया था। 15 जुलाई को मुकेश अपने दोनों बच्चे देवेंद्र और राधिका को मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस सीजी 07 एलजी 80 66 में बैठा कर सर्री से भिलाई जाने निकले थे। 12:30 बजे करीब मुकेश जब दोनों बच्चों को लेकर मोटरसाइकिल में बिरसा दमोह से सालेटेकरी की ओर जा रहा था ।

तभी धोपघट और कनिया  के बीच तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रोड किनारे बीजा के पेड़ से टकरा गई। इस सडक़ दुर्घटना में मुकेश और उसके बेटे देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई वही बेटी राधिका गंभीर रूप से घायल हो गई। यह सडक़ दुर्घटना सालेटेकरी पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई ।सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक राजकुमार हिरकने अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे और तीनों को बिरसा के अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने मुकेश बरिया और उसके बेटे देवेंद्र बरिया को मृत घोषित कर दिये।गंभीर रूप से घायल राधिका को बिरसा के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है। सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार हिरकने ने मृतक मुकेश बरिया और उसके बेटे देवेंद्र की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। जिला अस्पताल में भर्ती  घायल बेहोश कु. राधिका की भी हालत गंभीर बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here