बालाघाट : 5 साल से अधिक उम्र के बच्चो का सर्वे शुरू

0

कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा व्यापक तौर पर तैयारियां की जा रही है वहीं सोमवार से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में दस्तक अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें 5 साल से अधिक के बच्चों का घर घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे करेगी आपको बताएं कि कोरोना की तीसरी लहर मैं बच्चों के संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है जिसको लेकर अभी से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा 5 साल से ऊपर के उम्र के बच्चों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी ताकि आने वाले समय में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अगर शुरू होती है तो यह सर्वे रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा।


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक ने जारी किए थे आदेश
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक डॉक्टर संतोष शुक्ला के द्वारा 16 जुलाई को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आदेश जारी कर दस्तक अभियान 19 जुलाई से शुरू किए जाने के निर्देश दिए गए थे पत्र में उल्लेख किया गया था कि स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त दल द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों के परिवारों के घर घर जाकर किए जाने वाले सर्वे को पूरा करेंगे क्योंकि यथाशीघ्र गर्भवती महिलाओं का कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ किया जा रहा है कोरोनावायरस से बचाव के लिए कोविड-19 टीका ही एकमात्र स्थाई और असरकारी उपाय कोविड-19 का टीका शीघ्र ही प्रदेश में गर्भवती माताओं को निश्चित अवधि में 2 बार टीके दिए जाएंगे दस्तक अभियान सर्वे के दौरान टीम सदस्य प्रत्येक गर्भवती महिला से कोविड-19 के टीके के बारे में जानकारी उसका एक फॉर्म भरेंगे जिसके आधार पर समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी उस गूगल फॉर्म को दल में शामिल एएनएम को व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे और एएनएम के द्वारा यह जानकारी भरी जाएगी।


दस्तक अभियान की हो चुकी शुरुआत -सीएमएचओ
इस संदर्भ में पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान सीएमएचओ मनोज पांडे ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत आज से दस्तक अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें 5 साल के अधिक उम्र के बच्चों का घर घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे करेगी और यदि किसी भी घर में बच्चा बीमार है या उसे किसी प्रकार की दिक्कत है तो उसका त्वरित रूप से स्वास्थ्य विभाग के उपचार करेगी यदि किसी बच्चे की गंभीर स्थिति होती है तो तत्काल कार्यवाही कर उपचार उपलब्ध कराया जाएगा और आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here