तीसरे चरण का चुनाव के लिए बालाघाट विकासखंड के लिए मतदान सामग्री लेकर मतदान दल गुरुवार की सुबह नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज से रवाना हुआ। इस दौरान वे मतदान कर्मचारी व्यवस्था को लेकर निराश हुए जिन्हें बासी भोजन के पैकेट थमाये गये।
अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे कर्मचारियों ने बासी भोजन के पैकेट को लेकर काफी नाराजगी जताई। मतदान कर्मचारियों ने बताया उन्हें जो भोजन के पैकेट दिये गए हैं उससे काफी बदबू आ रही है जिसके कारण उन्होंने पैकेट वापस कर दिए। भोजन के पैकेट सिर्फ उन्होंने ही वापस नहीं किये बल्कि उनकी बस में सवार समस्त कर्मचारियों ने भोजन के पैकेट वापस किये। इसी प्रकार अन्य कर्मचारियों को भी ऐसे ही पैकेट मिलने की संभावना जताई गई है।
मतदान संपन्न कराने जा रहे कर्मचारियों ने बताया कि बासी भोजन के पैकेट होने के कारण उनके द्वारा अभी भोजन नहीं किया गया है, अब उन्हें अलग से भोजन की व्यवस्था करना पड़ेगा।
इसके संबंध में चर्चा करने पर आजीविका मिशन के अधिकारी ओमप्रकाश बेदुआ ने बताया कि भोजन के पैकेट सुबह 4 बजे तैयार हो जाते हैं, भोजन लेट करने के कारण शायद इस प्रकार का हुआ हो। हमारे द्वारा पूरी सावधानी बरती जाती है फिर भी अगर इस तरह की शिकायत आ रही है तो इसके बारे में पता किया जाएगा।
आपको बताये कि यह शिकायत खराब भोजन के पैकेट मिलने की शिकायत सिर्फ बालाघाट में ही सामने नहीं आई है बल्कि गुरुवार को लालबर्रा और उसके पहले वारासिवनी में भी इस तरह की शिकायत आ चुकी है। भोजन की व्यवस्था सुचारू किए जाने को लेकर प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता कदम नहीं उठाए गए हैं, नतीजा मतदान केंद्र पहुंचने के पहले कर्मचारियों को भूखे पेट रवाना होना पड़ा।










































