अचानक मौसम परिवर्तन के कारण १ व २ वार्ड में बिजली की गर्जना से कुछ लोगो के टीव्ही सेट, वाशिंग मशीन व फ्रिज जल गये है। हालांकि बिजली व बादलो की तेज गर्जना के बाद एक दम से विद्युत प्रवाह बंद हो गया जिसके बाद करीब शाम को जब कुछ देर के लिये विद्युत व्यवस्था बहाल हुई तो लोगो ने अपने टीव्ही सेट, फ्रिज व वाशिंग मशीन को देखा तो वो चालू होने की दशा मे नही थे। आसपड़ोस मे जब पूछा गया तो उन्होने भी इसी तरह की बात कही। इस संबंध मे पदम्मेश को जानकारी देते हुये वार्ड नं.३ निवासी शिवपाल सिंह मरावी ने बताया कि अचानक बिजली कड़कने से उनके घर की टीव्ही व फ्रिज खराब हो चुके है। कुछ देर के लिये जब बिजली आयी थी तो उन्होने इन उपकरणो को प्रारंभ किया मगर वे शुरू नही हुये। इससे यह प्रतीत होता है कि बिजली कड़कने की वजह से यह दोनो उपकरण खराब हो चुके है। फिलहाल विद्युत व्यवस्था भी ठप्प है। हमारे द्वारा इन उपकरणो को देखने के लिये किसी को नही बुलाया गया है। अगर यह उपकरण खराब हुये होंगे तो हमे कम से कम ३० से ४० हजार रूपये का नुकसान होगा। इसी तरह वार्ड नं.२ निवासी श्रीमती राखी ठाकुर ने पदम्मेश को बताया कि उन्होने घर की वाशिंग मशीन में रोजाना के कपड़े धुलने डाले थे। अचानक से बिजली कड़की और विद्युत प्रवाह बंद हो गया। जब कुछ समय बाद विद्युत प्रवाह प्रारंभ हुआ तो उन्होने देखा कि उनकी वाशिंग मशीन नही चल रही है। यह माना जा सकता है उनकी मशीन पर बिजली का प्रवाह हुआ है। अगर मशीन खराब हुई होगी तो उन्हे करीब १८ से २० हजार रूपये की आर्थिक हानि होगी।