महानगरों में कोरोना संक्रमण के इन मामलों को देखते हुए कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने शनिवार को एक आदेश जारी कर अंतराज्जिय यात्री परिवहन बसों, महानगरों में आने जाने वाली बसों और महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ राज्य सहित इंदौर भोपाल जबलपुर और रायपुर आदि स्थानों में आने जाने वाली बसों में विशेष सावधानी बरतने, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेनेंस करने और कोविड-19 के नियमो का पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा जारी किए गए इन आदेशों में महानगरों की ओर आने जाने वाली बसों के चालक परिचालक हेल्पर सहित समस्त यात्रियों को मार्क्स लगाना अनिवार्य किया गया है। जहां शनिवार देर शाम को जारी किए गए इस आदेश का पहले दिन ही पालन होता नजर नहीं आया जहां रविवार सुबह से देर शाम तक यात्री बसों के संचालक और बसों में सफर करने वाले यात्री जारी किए गए इन आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आए।
जहां ज्यादातर बसों में सवारियां ठूस ठूस कर भरी गई तो वहीं कंडक्टर ड्राइवर सहित अन्य यात्री भी बिना मार्क्स के नजर आए।
बालाघाट बस एसोसिएशन सचिव श्याम कौशल ने बताया कि हमारे पास आज ही आदेश की कॉपी आई है कल से सभी कंडक्टर ड्राइवर हमाल अनिवार्य माक्स नियम का पालन करेंगे।वहीं यदि यात्री इस नियम का पालन नहीं करेंगे तो उन्हें बस में बैठने नहीं दिया जाएगा।










































