बिल्ली ने जन्मा विचित्र जीव, बंदर से मिल रहा चेहरा, मालिक ने कहा अशुभ संकेत

0

न्मा विचित्र जीव, बंदर से मिल रहा चेहरा, मालिक ने कहा अशुभ संकेत
मनीला (ईएमएस)। फिलीपींस में एक पालतू बिल्ली ने एक विचित्र से जीव को जन्म दिया जिसकी शक्ल बंदर से मिल रही है। यहां के बारंगगे बालीवगन में रहने वाले 23 वर्षीय माइकल सेवरिनो ने सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब तस्वीर साझा की है। दरअसल, माइकल ने अपने पालतू बिल्ली के जन्मे बच्चे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ये बच्चा बुरे शगुन का संकेत है। तस्वीर में एक दूरबीन जैसी आंख वाला जानवर दिखाई दे रहा है, जिसे एक बिल्ली ने जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही इस तस्वीर पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। लोगों का कहना है कि इस जीव की केवल एक आंख होती है, हालांकि यह दूरबीन के आकार की होती है इसलिए यह दो की तरह दिखती है। अजीब आंख और अजीब त्वचा के साथ, जीव के मुंह के चारों ओर मूंछ जैसे बाल है।
माइकल, एक कृषि छात्र है। उन्होनें कहा कि यह एक एलियन की तरह दिखता है। कुछ का कहना है कि यह एक टेलेटुबी जैसा दिखता है। लोगों ने फिल्म डेस्पिकेबल के मिनियन से भी इसकी तुलना की। पालतू बिल्ली के मालिक का कहना है कि बिल्ली ने चार बच्चे को जन्म दिया जिसमें से एक बच्चा एकदम अलग था। यह जीव बंदर जैसा दिखता है।
यूजर्स ने बताया इस जीव की एक सींग है, शायद यह उसकी नाक है। कुछ लोग कहते हैं कि यह एक एगंकान्तो है। लोगों के मुताबिक ये भी दो अलग-अलग प्रकार के होते हैं, कुछ दुर्भाग्य लाते हैं तो वहीं कुछ अच्छी किस्मत लाते हैं। फिलीपींस में, एगंकान्तो पौराणिक आत्माएं हैं जिनके बारे में माना जाता है कि वे पीड़ित है, जिससे पागलपन, अवसाद और बीमारी फैलती है। कई यूजर्स कहते हैं कि यह दुर्भाग्य है क्योंकि बिल्ली का बच्चा शापित है। पशु चिकित्सकों के मुताबिक इसका कारण कुपोषण से भी हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here