बिहार रैली से पहले राहुल का JDU-BJP पर हमला, बोले- तुम्हारे आंकड़े झूठे और दावा किताबी है…

0

नईदिल्ली: बिहार चुनाव में आज से दिग्गजों की एंट्री हो रही है. प्रधानमंत्री आज रोहतास, गया और भागलपुर में रैलियां करेंगे. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस चुनाव में पहली बार रैली करेंगे. आज राहुल की चुनावी सभा भागलपुर और नवादा में होगी. नवादा में रैली के मंच पर राहुल के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की जुगलबंदी दिखेगी.

इस रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करके जेडीयू और बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा, ‘तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है. कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है. आज बिहार में आपके बीच रहूंगा. आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं.’गौरतलब है कि महागठबंधन के चुनावी प्रचार में जान फूंकने के लिए आज के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज कूद रहे हैं. राहुल गांधी की इस चुनाव में होने वाली ये पहली सभा है. कांग्रेस यहां 70 सीटों पर मैदान में है और आरजेडी के साथ महागठबंधन की दूसरी बड़ी पार्टी है. शुक्रवार को राहुल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ साझा रैली करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here