यातायात अव्यवस्था के चलते नगर के वार्ड नंबर 3 बैहर रोड मस्जिद चौक में बेलगाम चौपहीया वाहन ने रोड किनारे खड़ी दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को चपेट में लेकर छतिग्रस्त कर दिया इस दौरान वहां खड़े एक व्यक्ति भी घायल हो गया। 27 दिसंबर की रात 10:30 बजे यह घटना उस समय हुई जब बेलगाम चौपाई वाहन भरवेली तरफ से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। घायल व्यक्ति शाहिद खान 26 वर्ष वार्ड नंबर 3 बैहर रोड निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
वही कोतवाली पुलिस ने कार को जप्त कर चालक के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से बालाघाट नगर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है अनियंत्रित बेलगाम वाहन नगर में दौड़ रहे हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। ऐसे बेलगाम वाहन नगर के बैहर रोड गोंदिया रोड और वारासिवनी रोड पर देखे जा सकते हैं किंतु यातायात पुलिस यातायात को सुव्यवस्थित करने का हवाला देकर मात्र चालानी कार्रवाई में व्यस्त है।