भरवेली थाना अंतर्गत बैहर रोड गांगुलपारा घाटी डकैती और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनसे 3 दिन पहले एक व्यक्ति को रोककर की गई डकैती में लूटे गये एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल,100 रुपए और 10 किलोग्राम नमकीन जप्त किया गया है।वही इस डकैती में उपयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है। विद्वान अदालत से आरोपी जोहेब अली पिता रियाज अली 20 वर्ष वार्ड नंबर 5 बड़ा हीरापुर थाना भरवेली निवासी को भरवेली पुलिस ने पूछताछ हेतु एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। वहीं अन्य 3 बाल अपचारी को बाल न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें बाल संप्रेषण गृह सिवनी भिजवा दिया गया है। इस मामले के अन्य दो आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
ज्ञात हो कि 26 सितंबर की रात्रि 9:00 बजे मो हसन कादरी ग्राम उकवा निवासी जब अपनी मोटरसाइकिल में दुकान के लिए बालाघाट से समान खरीद करके वापस अपने घर उकवा जा रहा था जा रहे थे। तभी बैहर रोड गांगुलपारा घाटी के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर मो हसन कादरी का रास्ता रोके, मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों में से एक लड़के ने चाकू निकाला और हसन कादरी को डराते धमकाते हुए तीनो कहने लगे कि तेरे पास जितने भी रुपए, मोबाइल ,इत्यादि सामान हमें दे दो नहीं तो तुझे जान से मार कर फेंक देंगे इतने में तीन अज्ञात लड़के और भी मोटरसाइकिल में आ गए। सभी ने मो हसन कादरी को धमकाते हुए उनके पास रखें 100रुपये, 10 किलो नमकीन और उनका ओप्पो कंपनी मोबाइल छीन लिया और सभी मोटरसाइकिल से फरार हो गए ।मो हसन कादरी उकवा निवासी द्वारा पुलिस थाना भरवेली में की गई रिपोर्ट पर धारा 395 341 506 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई थी। मुखबीर द्वारा दी गई सूचना के आधार आरोपी जोहेब अली 20 वर्ष वार्ड नंबर 5 बड़ा हीरापुर थाना भरवेली निवासी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अन्य युवकों के साथ उक्त डकैती लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। जिसके बाद तीन अन्य नाबालिग बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया । जिनसे डकैती के दौरान लूटे गए मोहम्मद हसन कादरी के 100 रुपए 10 किलो नमकीन और मोबाइल वही इस वारदात में उपयुक्त मोटरसाइकिल MP-50-MR-6607 को जप्त किया गया है।भरवेली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सोहेब अली को 28 सितंबर को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे पूछताछ हेतु 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।वही तीन अपचारी बालक को बाल न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें बाल संप्रेषण गृह सिवनी भिजवा दिया गया है। इस मामले के अन्य दो आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।










































