बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

0

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है। मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को 70 रनों की दरकार थी, जिसे 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शुभमन गिल (35 रन) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (27 रन) नाबाद रहे। आउट होने वाले बल्लेबाज रहे मयंक अग्रवाल (5 रन) और चेतेश्वर पुजारा (3 रन)। इस तरह भारत सीरीज में 1-1 की बराबरी पर गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। फैसला गलत साबित हुआ और पूरी कंगारू टीम 195 रन पर आउट हो गई। वहीं भारतीय टीम ने पहले पारी में कप्तान अजिंक्य रहाणे के शतक की बदौलत 326 रन बनाए। अब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी 200 रन पर सिमट गई है। इस तरह भारतीय टीम के सामने 70 का टारगेट था। बता दें टीम इंडिया ने यह मैच विराट कोहली के बिना खेला है और शानदार जीत दर्ज की है।

IND vs AUS 2nd Test ऑस्ट्रेलिया पहली पारी

  • जो बर्न्स c c पंत b बुमराह 0 रन
  • मैथ्यू वेड c जडेजा b अश्विन 30 रन
  • मार्नस लाबुस्चगने c शुबमन गिल b मोहम्मद सिराज 48 रन
  • स्टीवन स्मिथ c पुजारा b अश्विन 0 रन
  • ट्रेविस हेड c रहाणे b बुमराह 38 रन
  • कैमरन ग्रीन lbw b मोहम्मद सिराज 12 रन
  • टिम पेन (c) Vi c विहारी b अश्विन 13 रन
  • पैट कमिंस c मोहम्मद सिराज b जडेजा 9 रन
  • मिशेल स्टार्क c मोहम्मद सिराज b बुमराह 7 रन
  • नाथन लियोन lbw b बुमराह 20 रन
  • जोश हेजलवुड 4 पर नाबाद

IND vs AUS 2nd Test भारत पहली पारी

  • मयंक अग्रवाल lbw b स्टार्क 0 रन
  • शुबमन गिल c ine पाइन b कमिंस 45 रन
  • चेतेश्वर पुजारा c ine पाइन b कमिंस 17 रन
  • अजिंक्य रहाणे (c) रन आउट (लबसचगने /) पाइन) 112 रन
  • हनुमा विहारी c स्मिथ b ल्योन 21 रन
  • ऋषभ पंत † c ine पाइन b स्टार्क 29 रन
  • रवींद्र जडेजा c कमिंस b स्टार्क 57 रन
  • रविचंद्रन अश्विन c ल्योन b Hazlewood 14 रन
  • उमेश यादव c स्मिथ b ल्योन 9 रन
  • जसप्रीत बुमराह c हेड b ल्योन 0 रन
  • मोहम्मद सिराज 0 पर नाबाद

IND vs AUS 2nd Test ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी

  • मैथ्यू वेड lbw b जडेजा 40 रन
  • जो बर्न्स c b पंत b यादव 4 रन
  • मार्नस लेबुस्चग्ने c रहाणे b अश्विन 28 रन
  • स्टीवन स्मिथ b बुमराह 8 रन
  • ट्रैविस हेड c अग्रवाल b मोहम्मद सिराज 17 रन
  • कैमरन ग्रीन c जडेजा b मोहम्मद सिराज 45 रन
  • टिम पेन (c) † c ine पंत b जडेजा 1 रन
  • पैट कमिंस c अग्रवाल b बुमराह 22 रन
  • मिचेल स्टार्क नॉट आउट 14 56 रन
  • नाथन लियोन c on पंत b मोहम्मद सिराज 3 रन
  • जोश हेजलवुड b अश्विन 10 रन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here