मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिला स्तरीय टीम के चयन के लिए ट्रायल्स महात्मा गांधी नगर पालिका स्कूल के खेल मैदान में किया गया।
जिसमें शासकीय महाविद्यालय कटंगी, वारासिवनी, कन्या महाविद्यालय बालाघाट और पीजी कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया है। खिलाड़ी छात्राओं में से बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का चयन कर बॉस्केटबॉल की जिला स्तरीय टीम बनाई जायेगी।
इसके संबंध में जानकारी देते हुए शासकीय कन्या महाविद्यालय बालाघाट के क्रीड़ा अधिकारी विनोद ठाकुर ने बताया कि जिला स्तरीय बॉस्केटबॉल टीम के चयन के लिए एक दिवसीय ट्रायल्स आयोजित किया गया है, यहां से चयनित टीम संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने जाएंगी।










































