अपनी शादी का निमंत्रण देकर घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार युवक बोलेरो की ठोकर से घायल हो गया। 17 मार्च की रात्रि 9 बजे यह सड़क दुर्घटना रूपझर थाने की डोरा पुलिस चौकी क्षेत्र में परसवाड़ा रोड हुई। बोलेरो की ठोकर से गंभीर रूप से घायल युवक उमेश पिता राजकुमार खुरचे 23 वर्ष ग्राम नाटा थाना परसवाड़ा निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है। जिसकी हालत गंभीर बताई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 मार्च को उमेश ग्राम बिठली सहित अन्य ग्रामों में शादी का निमंत्रण देते हुए मोटरसाइकिल में ग्राम डोरा पहुंचा था डोरा में अपने रिश्तेदार के घर निमंत्रण देने के बाद रात्रि 9 बजे उमेश अपने साथी राजकुमार उईके के साथ मोटरसाइकिल में डोरा से अपने गांव नाटा जाने निकला।डोरा से परसवाड़ा रोड से जाते हुए तभी तेजरफ्तार बोलेरो मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गई। इस दुर्घटना में उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया व उसके साथी राजकुमार उइके को मामूली चोटें आई। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उमेश को परसवाड़ा के अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।