भरवेली में युवाओं ने निकाली सर्वधर्म सद्भावना रैली

0

ज़िला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर ग्राम पंचायत भरवेली में स्थानीय युवाओं द्वारा सर्वधर्म सद्भावना रैली का आयोजन किया गया।26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सर्व समाज सर्व धर्म के सैकड़ों नागरिकों के साथ यह रैली सर्व धर्म नारी शक्ति महासंघ मुंडी माई जनता की आवाज संगठन के साथ भाईचारा प्यार मोहब्बत का पैगाम देने के लिये मुंडी माई से रैली निकाली गई जो मुंडिमाई से स्टेट बैंक से होते हुए अवंती बाई चौक के सामने से वापस मुंडिमाई पहुची जहा रैली का समापन किया गया। रैली के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने अपनी बातें रखी।जिसमे उन्होंने बताया कि भरवेली में जिस तरह का माहोल हिंदू एवं मुस्लिम भाइयों के बीच मतभेद बनाने की साजिश की गई ऐसी साजिश फिर कभी भरवेली में ना हो सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी। रैली सर्व समाज के सैकड़ों महिला पुरुष व युवा शामिल हुए। जहा भरवेली हीरापुर के ग्रामीणों ने बता दिया कि भविष्य ने कभी इस तरह की नफरत फैलाने वाले लोगों के साथ नहीं रहेगी ।भरवेली की पहचान मॉयल नगरी के रूप में बनी हुई मैंगनीज नगरी होने की वजह से यहां पर सभी धर्म संप्रदाय के लोग निवास करते हैं और यहां पर आज तक ऐसी धार्मिक संप्रदाययक घटना नहीं हुई है या भरवेली की इतिहास में पहली बार हुआ है। इस घटना को पूर्व में हुई घटना से भी जोड़कर देखा जा रहा है जिसका आक्रोश लोगों में साफ देखा गया और ज्यादा से ज्यादा लोगों ने आकर इस रैली में हिस्सा लिया और और धर्म के नाम पर बांटने वाले लोगों का कड़ा विरोध किया और भविष्य में ऐसी घटना न करने की उनको हिदायत दी ।

जब भगवान इंसानों में कोई फर्क नही करता तो फिर हम क्यो करे- इमरान
आयोजित कार्यक्रम को लेकर की गई चर्चा के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता इमरान खान ने बताया कि जब भगवान और संत इंसानों में जात-पात का फर्क महसूस नहीं करते तो हम इंसान क्यों आपस में बटे हुए हैं उन्होंने बालाघाट की रामनगरी रामपायली के बारे में बताया कि वहां राम भगवान के जो सालाना वस्त्र सिले जाते हैं वह मुस्लिम परिवार के द्वारा सिले जाते हैं दो पीडियो से यह कार्य किया जा रहा है और भी लोगों ने वस्त्रों को सिलने का प्रयास किया गया मगर वह सफल नहीं हो पाए वही बाबा ताजुद्दीन महान संत के बारे में उन्होंने बताया कि जितना उन्हें मुसलमान मानते हैं उतना ही हिंदू भी उन्हें मानते हैं नागपुर के पास वाकी एक जगह है जहां पर ताजुद्दीन बाबा का मंदिर है और वहां का सारा देखभाल हमारे हिंदू भाई करते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here