नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में चल रहे भवन निमार्णो की सामग्री नगर पालिका की सड़को पर बिखरे हुई पड़ी हुई है। जिसकी वजह से हादसों की संभावना को बल मिल रहा है वही आवागमन भी बाधित हो रहा है। गत दिवस ऐसा ही एक हादसा वार्ड नं.२ अंबेड़कर भवन के पास साईकिल से कई जा रहे ८ वर्षीय बालक वंश भुजाड़े के साथ हुआ। बताया जा रहा है जब वंश साईकिल से जैसे ही अंबेड़कर भवन के पीछे सीसी रोड़ पर पड़ी गिट्टी से फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे उसके माथे,ऑख व दांतो पर गहरी चोट आयी है। जिसे उसके परिजनों ने तुरंत उपचार के लिये निजि अस्पताल ले जाया गया जहां उसे भर्ती कर उपचार किया गया। इस दौरान करीब उसे ४ दिन तक भर्ती रखा गया था। ऐसे और भी हादसे नगर में लगातार हो रहे है।
मेरा बच्चा हुआ गंभीर रूप से घायल – विनायक
इस संबंध में घायल वंश के पापा विनायक भुजाड़े ने पद्मेश को बताया कि यह घटना ४-५ दिन पूर्व की है जब बच्चा किसी कार्य से अपनी साईकिल से शाम के समय अपने दोस्त के घर जा रहा था। तभी अंबेड़कर भवन के पीछे मुख्य सीसी सड़क के बाजू में एक गिट्टी का ढ़ेर पड़ा हुआ है जिसकी गिट्टी सड़क पर फैल चुकी है। यह गिट्टी किसकी है कोई नही जानता इसी गिट्टी से चलते समय उसकी साईकिल फिसल गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगो ने उसे उठाया और मुझे सूचित किया। मगर बच्चे की हालत देखते हुये हम लोगों ने उसे एक प्राईवेट अस्पताल लेकर गये जहा उसे भर्ती कर लिया गया था और उसे करीब ४ दिन तक भर्ती रहना पड़ा है। उसके चेहरा, माथे पर टांके लगे है वही दांत भी टूट गये है। श्री भुजाड़े ने बताया कि इस तरह निर्माण सामग्री पूरे नगर के वार्डों में फैली हुई है। जिससे हादसे हो रहे है। वे नगर पालिका से मांग करते है कि जो लोग भी निर्माण कार्य करवा रहे है उन्हे इस बात की हिदायत दे कि सड़क पर अगर निर्माण सामग्री फैली हुई दिखाई दी तो उन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
मोटर साईकिल फिसलने से में भी हुआ था घायल – वासुदेव
इसी तरह वार्ड नं.३ के वासी वासुदेव वाटकर ने पद्मेश को बताया कि जो बच्चा गिरकर घायल हुआ है वो मेरे दोस्त का ही बच्चा है। स्वयं में भी १ माह पूर्व इसी तरह मोटर साईकिल निर्माण सामग्री के फैली होने के कारण गिर गया था। जिससे मेरे हाथ पैर में चोट आयी थी। कालोनी की सड़के काफी सकरी है ऐसे में अगर निर्माण सामग्री को भवन निर्माणकर्ताओं द्वारा सड़क पर डालकर अपने भवन का निर्माण किया जायेगा तो निश्चित ही दुर्घटना व आवागमन में बाधा आयेगी। ऐसे लोगों को नगर पालिका प्रशासन के द्वारा हिदायत देकर उन्हे सड़क निर्माण सामग्री हटवाये जाने की बात कहना चाहिये। अगर वे निर्माण सामग्री नही हटाते तो उनकी निर्माण सामग्री की जब्ती बनाई जाना चाहिये।
अनचाहे स्पीड ब्रेकर से भी हो रही परेशानी
वही श्री वाटकर ने बताया कि वार्ड नं.२ व ३ सहित अन्य जगह जिनके मकान बन गये है उन्होने अपना गंदा पानी निकासी के लिये सीसी रोड़ को अपने घर के सामने से खोदकर पाईप डाल दिये है और उन पाईप की सुरक्षा के लिये अस्थाई ब्रेकर बना दिये है। हमे रामपायली मार्ग तक करीब १० से १२ ब्रेकर क्रास करके जाना पड़ता है यह ब्रेकर नगर पालिका ने नही रहवासीयों के द्वारा अपने घर घर के सामने बनाये गये है। जिससे भी आवागमन में परेशानी हो रही है। नगर पालिका को इस और भी ध्यान देना चाहिये।
गौरतलब है कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री आवास योजना के अनगिनत मकान स्वीकृत हुये जिसकी प्रथम किश्त डल चुकी है। ऐसे में लोग अपना मकान संबंधी मटेरियल सीसी मार्ग पर ही डालकर दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते हुये दिख रहे है। हम नपा प्रशासन से इस और गंभीर कदम उठाये जाने की मांग करते है।
इनका कहना है –
दूरभाष से चर्चा में सीएमओ दिशा डहेरिया ने बताया कि आपने मेरे संज्ञान में यह मामला लाया है में मुनादी करवाकर सड़क पर रखी निर्माण सामग्री रखने वालो को दो दिन का अल्टीमेटम देकर अपनी निर्माण सामग्री हटाये जाने की हिदायत अपने अमले को दूंगी। साथ ही जिनकी निर्माण सामग्री उसके बाद भी नही हटी तो उसकी जब्ती बनाकर उन पर जुर्माना कार्यवाही की जायेगी।












































