नगर के विश्राम भवन में सोमवार को शाम 5 बजे भीम आर्मी प्रदेश सहसंयोजक दुलहे सिंह आजाद का प्रथम नगर आगमन हुआ जिस पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह प्रेस वार्ता भीम आर्मी के पदाधिकारी सदस्यों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भीम आर्मी प्रदेश सहसंयोजक दुलहे सिंह आजाद ने कहां की बालाघाट के युवाओं में दुगना जोस ऊर्जा है यहां पर अंबेडकरवादी बहुत ज्यादा है जिसको लेकर पूर्व में रैली की गई है। क्षेत्रीय समस्या पर भी ध्यान दिया गया है यहां रामपायली के सरकारी स्कूल में 1 शिक्षक राजीव वैष्णव के द्वारा जातिगत भेदभाव किया गया जिसकी शिकायत की गई पर वर्तमान तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। हम मानते हैं कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है पर इस प्रकार से ठीक नहीं है डीईओ से कलेक्टर तक शिकायत में केवल आश्वासन मिला है और 6 महीने हो गए इसमें कार्यवाही होना चाहिए संविधान अभी जिंदा है। हमारा देश गुरु शिष्य की परंपरा का है जल्द जिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का आगमन होना है उस दौरान या विषय हमारे द्वारा उठाया जायेगा और भीम आर्मी सड़क से लेकर संसद तक लड़ने के लिए तैयार है। श्री आजाद ने कहा कि आजाद समाज पार्टी का गठन हो गया है सभी छोटे दलों के साथ मिलकर लड़ेंगे और प्रदेश में अपना वोट प्रतिशत सिद्ध कर निर्वाचन आयोग से सिंबल लेकर रहेंगे। जो घोषणा पत्र होगा वह सभी की सहमति से बनेगा देश में संविधान बचाने महिलाओं का सम्मान बचाने युवाओं को रोजगार देने के लिए हम सदैव प्रयास करेंगे। श्री आजाद ने कहा कि अभी लाडली बहना में शिवराज सिंह ने 1000 रुपए देने कहा तो कमलनाथ ने 1500 रुपए बोल दिए परंतु हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद में अशोकनगर की सभा से घोषणा की है कि हम महिलाओं को घर में ही रहकर 10000 रुपए प्रति महीना कमाने लायक रोजगार देंगे आदिवासी महिला को मजबूत करेंगे। श्री आजाद ने कहा कि हम रोजगार किसान और महिला की बात करेंगे और धन्यवाद कि भारत भुखमरी में अग्रणी हैं निशुल्क राशन चालू रहना चाहिए क्योंकि आज भी रोजगार ना मिलने से लोग बेरोजगार है जिन्हें मजबूत बनाने का काम हम करेंगे। वर्तमान में हमारा संगठन बूथ से लेकर जिले तक और जिले से लेकर प्रदेश तक है। श्री आजाद ने कहा कि देश को मेडल देने वाली पहलवान बेटियां जंतर मंतर पर बैठी है किसान परेशान हैं राशन में गेहूं नहीं है लोगों के पास रोजगार नहीं है जबकि क्षेत्र के खानपान के अनुसार राशन दिया जाना चाहिए। स्वास्थ्य सेवा यहां खराब है ऐसे में गरीब परेशान होकर प्राइवेट में जाते हैं जबकि सरकार की जिम्मेदारी सड़क पानी स्वास्थ्य शिक्षा है। श्री आजाद ने कहा कि हम हर संत को मानते हैं पर संत समाज संविधान पर अटैक कर रहा है मिश्रा जी ने कहा संविधान बदलना चाहिए जबकि उनका काम धार्मिक प्रचार प्रसार कर लोगों को जोड़ना है। सविधान संसद का काम हैं जनहित में चीजें होगी तो संविधान मैं जरूर संशोधन होना चाहिए कानून की अपनी प्रक्रिया है। श्री आजाद ने कहा कि भीम आर्मी अत्याचार अन्याय के खिलाफ लड़ने वाला संगठन है मैं उज्जैन से हूं हमारे यहां दूल्हा घोड़ी पर नहीं बैठता सभी समाज में सभी एक जैसे नहीं होते हैं कुछ लोग रहते हैं जिनमें अहंकार होता है कि छोटी जाति का व्यक्ति घोड़ी कैसे चढ़ गया। 90 प्रतिशत हम आंदोलनों में सफल रहे हैं क्योंकि संवैधानिक दायरे में न्याय मांगते हैं चंद्रशेखर जहां भी जाते हैं आंदोलन करें वहां न्याय मिला है क्योंकि गलत को जेल में डालना चाहिये। आज चिन्मयानंद सहित अनेक ऐसे लोग हैं जिन पर आरोप सिद्ध है ऐसे में संविधान सही है पर चलाने वाली की नियत खराब है। श्री आजाद ने कहा कि बजरंग दल एक संगठन है आज उनका बंद करेंगे तो कल को कोई हमारा बंद करेगा हमारा भी संगठन है पर कोई हिंसा करें हत्या करें और गोवंश में लोगों को फसाए यह ठीक नहीं है सभी अपनी बातों को संवैधानिक रूप से रखें। पहले ऐसा होता था कि वोट हमारा राज तुम्हारा आप सभी जागरूक हो गए हैं सड़कों पर जो लड़ेगा वह जीतेगा भीम आर्मी सर्व समाज के लिए सड़कों पर लड़ने तैयार हैं उसमें दलित की जगह स्वर्ण भी मदद के लिए आएगा तो उसकी मदद इसी प्रकार से की जाएगी। हम वोट मांग नहीं रहे हैं हम आपके साथ खड़े हैं तो आप खुद हमें वोट देंगे।










































