भीषण गर्मी के बीच मुस्लिम धर्मावलंबियों कर रहे इबादातों

0

पवित्र माह रमजान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मुस्लिम धर्मावलंबियों की इबादातों का दौर जारी है जहां 38 डिग्री अधिकतम तापमान में भी रोजेदारों के रोजे गर्मी पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं कंठ सुखा देने वाली इस भीषण गर्मी में भी मुस्लिम बच्चों का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

जहां अब महज 3 वर्ष के बच्चे भी इस रमजान में रोजे रख अल्लाह की इबादत कर रहे हैं जिसका एक नजारा नगर के वार्ड नंबर एक सागौन वन स्थित साबरी मस्जिद परिसर में देखने को मिला जहां सागौन वन निवासी आसिफ खान की 3 वर्षीय बेटी अफसा खान और 6 वर्षीय बेटी आलिया खान ने माहे रमजान के रोजे रख कोरोना से निजात पाने की दुआएं मांगी

  इसी तरह वार्ड नंबर 3 ताज नगर निवासी हुसैन शेख के 7 वर्षीय पुत्र मोहम्मद रूजेन खान ,हुमेर खान और 11 वर्षीय पुत्र आयाज खान ने रमजान का पहला रोजा रख ,रोजेदारों में अपना नाम दर्ज कराया आपको बताएं कि मुस्लिम धर्मावलंबियों का सबसे पवित्र माह रमजान 13 अप्रैल से शुरू हो गया है जहां मुस्लिम धर्मावलंबियों के लोगो द्वारा 13 घंटे निर्जल रोजा रख इबादतें की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here