भूरा भगत महाराज की जयंती का हुआ आयोजन

0

नगर के आदिवासी सामूदायिक भवन में कतिया समाज ब्लॉक वारासिवनी के द्वारा भूरा भगत महाराज की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। प्रात:काल सुबह से ही समाज के लोग आदिवासी समाज भवन में जुटना प्रारंभ हो गये थे। करीब ११ बजे इस भवन के परिसर से मोटर साईकिल  रैली निकालकर भूरा भगत महाराज के गुंजायमान नारे से नगर के समस्त प्रमुख चौराहे दीनदयाल चौक, बस स्टैण्ड, जयस्तंभ चौक, नेहरू चौक गोलीबारी चौक होते हुये नगर का भ्रमण किया व पुन: रैली आदिवासी सामुदायिक भवन पहुॅची जहां मंचीय कार्यक्रम का आयोजन भूरा भगत महाराज श्री के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रच्वलित व माल्र्यापण कर आरती की गई। तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमे खनिज विकास निगम अध्यक्ष विधायक प्रदीप जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे, सहित समाज के वरिष्ठ जन शामिल हुये। पद्मेश से चर्चा में श्रीमती प्रीति संतोष शिव ने बताया कि प्रतिवर्ष इस जयंती समारोह का आयोजन किया जाता है। इस मर्तबा इस जयंती समारोह को भव्यता प्रदान की गई है। २९ अप्रैल को कार्यक्रम की शुरूवात बाईक रैली से हुई है। तत्पश्चात भूरा भगत महाराज की आराधना के बाद मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें विधायक प्रदीप जायसवाल, नपाध्यक्ष सरिता दांदरे सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुये है। कार्यक्रम समाप्ति के बाद सामूहिक भोज का आयोजन भी रखा गया है। श्रीमती शिव ने बताया कि हमारे पूर्वज बताते थे कि भगवान शिव के दर्शन भूरा भगत महाराज को हुये थे ििजसके बाद से ही वे समाज उत्थान के कार्य पर लग गये। बहरहाल इस जयंती समारोह में गणमान्य नागरिक व समाज के बंधुओ के साथ ही नपा के पार्षद गण शामिल हुये। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात कतिया समाज के लोगों ने भूरा भगत महाराज की आदमकद प्रतिमा की स्थापना करने का प्रस्ताव विधायक जायसवाल के समक्ष रखा जिसे उन्होने विचार विमर्श कर प्रतिमा किस स्थल पर लगानी है उस विषय पर समाज के लोगो से प्रस्ताव आमंत्रित किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here