मंडला में 22 नवंबर को होगा जनजातीय गौरव दिवस आयोजन का समापन, मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

0

15 नवंबर से प्रारंभ हुए जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन का समापन 22 नवंबर को मंडला में होगा। इस मौके पर बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के व्यक्ति जुटेंगे। इस दौरान विभिन्न् योजनाओं के हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा।

मंडला में सम्मेलन के साथ होगा समापन

बिरसा मुंडा की जन्मतिथि 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस का पहला राष्ट्रीय स्वरूप भोपाल में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आयोजित महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी समुदाय को संबोधित किया। साथ ही शिवराज सरकार द्वारा जनजातीय समाज के लिए लागू की गई नई योजनाओं की शुरुआत की। जनजातीय गौरव दिवस का समापन मंडला में सम्मेलन आयोजित करके किया जाएगा।

वाहनों की चाबी हितग्राहियों को सौंपेंगे

मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के तहत राशन वितरण के लिए कुछ वाहनों की चाबी हितग्राहियों को सौंपेंगे। सरकार ने बैंक ऋण के माध्यम से स्थानीय युवाओं को वाहन दिलवाए हैं। इनमें उचित मूल्य की राशन दुकान से खाद्यान्न् ले जाकर गांव-गांव पहुंचाया जाएगा। ग्रामीणों को गांव में राशन पहुंचने की सूचना पहले से दी जाएगी ताकि सभी पात्र उपभोक्ता सुविधा का लाभ उठा सकें। इसके साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ भी हितग्राहियों को दिलाया जाएगा।

खजुराहो होते हुए झांसी जाएंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री 19 नवंबर को खजुराहो होते हुए झांसी जाएंगे। वे वहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री की खजुराहो में अगवानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि सीएम खजुराहो में आयोजित होने वाले स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here