मंडी में नही थम रहा धान चोरी का सिलसिला

0

स्थानीय अनाज मंडी में किसानो की धान चोरी का सिलसिला थम नही रहा है। किसानो के ढ़ेर से यह धान कौन चोरी कर रहा है यह बात पर संशय बना हुआ है। मगर किसान इस बात से चिंता में है कि अगर इस तरह उनके धान के ढ़ेर से चोरी होगी तो उन्हे काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में मंडी में सीसीटीव्ही कैमरे या फिर सुरक्षाकर्मीयो की तैनाती की जाना चाहिये। इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये जेवनारा सिवनी के कृषक इश्वरी प्रसाद चौधरी ने बताया कि वे इतनी दूर से अपनी उपज बेचने आये है। इस दौरान उनकी करीब २०किलो धान चोरी हो गई है। जिसकी शिकायत भी उनके द्वारा मंडी कर्मचारियो से की गई है। मगर हम किसानो की किसी प्रकार की सुनवाई नही हो रही है। ऐसे में हम चाहते है कि मंडी में सुरक्षा कर्मीयों की तैनाती की जाये ताकि हम किसानो को राहत मिले वही हमारी उपज भी चोरी न हो। इस मामले में जब पद्मेश ने मंडी सचिव डीएल पंचेश्वर से चर्चा की तो उन्होने बताया कि फिलहाल धान चोरी की कोई शिकायत मंडी प्रांगड़ से नही आयी है। अगर ऐसी कोई शिकायत आती तो निश्चित रूप से हम कार्यवाही करते। हम लोगो का ६ माह से वेतन नही हुआ है। ऐसे में हम गार्ड भी नही रख सकते है। वही ऊपर से भी गार्ड रखने के कोई निर्देश नही है। फिर भी हम मंडी में उपज लेने वाले किसानो की धान को कोई चोरी न करे इसलिये एक मंडी निरिक्षक व ७ से ८ कर्मचारियो की तैनाती प्रतिदिन करते है। अब उसके बाद भी धान चोरी हो रही है तो इसलिये हमने सीसीटीव्ही कैमरे लगाने अपने उच्चाधिकारियो को पत्र भेजा है। शीघ्र ही मंडी में सीसीटीव्ही कैमरे लग जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here