आदिशक्ति माँ जगदम्बे के नवदिवसीय चैत्र नवरात्र पर्व २२ मार्च से प्रारंभ होने वाला है और श्रध्दालु व मंदिर समितियों द्वारा घरों से लेकर मंदिरों में माता का दरबार सजाने के साथ ही तैयारियां पूरी कर ली गई है। २२ मार्च को शुभ मुहुर्त पर हिन्दु श्रध्दालुओं के द्वारा मंदिरों व घरों में कलश व जवारे बोने के साथ ही नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र पर्व की शुरूआत हो जायेगी और चारों ओर माँ जगदम्बे की आरती व गीत सुनाई देगें एवं चैत्र नवरात्र पर्व को लेकर माँ जगत जननी के भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। साथ ही दुर्गा पूजा के लिए मूर्ति निर्माण और देवी मंदिर में साफ सफाई व घरों में कलश स्थापना के लिए श्रद्धालुओं द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस महापर्व को लेकर नगर मुख्यालय स्थित माँ सतबहनी मंदिर, माँकात्यायनी मंदिर बकोड़ा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिरों व श्रध्दालुओं के द्वारा अपने अपने घरों में भी माता के दरबार को सजाने का कार्य पूर्ण कर लिया है एवं २२ मार्च को शुभ मुहुर्त पर कलश प्र’वलित कर जवारे बोये जायेगें एवं नौ दिवस तक विविध धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें। चर्चा में माँ सतबहनी मंदिर समिति लालबर्रा सचिव पवन नामदेव ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर्व पर माँ सतबहनी मंदिर में २२ मार्च को मनोकामना कलश प्र’वलित करने के साथ ही नवरात्र पर्व धार्मिक आस्थाओं के साथ मनाया जायेगा एवं विविध धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें और क्षेत्रीय भक्तजनों से भी अपील है कि इस नौ दिवसीय पर्व के अवसर पर माता-रानी के दरबार में पहुंचकर धर्मलाभ अर्जित करें।










































