जिले के विभिन्न शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने का काम करने वाली रसोईया बहनों को पिछले 9 महीनों से शासन द्वारा मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है जिससे जिले की समस्त रसोइया काफी नाराज हैं। अपनी इन्ही मांगो को वे 15 फ़रवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
इस अनिश्चितकालीन हड़ताल को 6 दिन बीत जाने के बावजूद भी शासन-प्रशासन द्वारा उनकी कोई सुध ना लिए जाने से संगठन के पदाधिकारी भड़क उठे जिन्होंने शनिवार को नगर में एक रैली निकालकर नगर के काली पुतली चौक में चक्का जाम कर दिया जो लगभग 1 घण्टे तक चलता रहा। जिसके चलते यातायात पूरी तरह अवरुद्ध रहा।
तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने बताया कि मानदेय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रही महिला संघ के माध्यम से आज काली पुतली चौक में चक्का जाम कर दिया था जबकि इनकी मांगों को लेकर फाइल फाइनेंस डिपार्टमेंट बीआरसी द्वारा प्रेषित कर दी गई है