मध्य प्रदेश में यूजी फर्स्ट ईयर में जुड़ेंगे नए विषय, सिलेबस को मंजूरी का इंतजार

0

मध्य प्रदेश में यूजी फर्स्ट ईयर का सिलेबस अपग्रेड करने की तैयारी हो गई है। कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स विषय में नए-नए टॉपिक जोड़ दिए हैं। सिलेबस बनाने वाली समिति ने प्रारूप बनाकर उच्च शिक्षा विभाग को दे दिया है, जो समन्वय समिति को भेजा गया है। माना जा रहा है कि इस सत्र से ही विभाग 25 फीसद सिलेबस नया कर सकता है। मगर कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षक अगले सत्र से पाठ्यक्रम में बदलाव पर जोर देने में लगे है।

बीए, बीकॉम और बीएससी पाठ्यक्रम को लेकर जुलाई में समीक्षा की गई। जहां विशेषज्ञों ने सिलेबस में बदलाव का सुझाव दिया। सूत्रों के मुताबिक कॉमर्स में जीएसटी और टैक्स, साइंस में नई रिसर्च-आविष्कार समेत अन्य टॉपिक शामिल करने पर जोर दिया। उच्च शिक्षा विभाग ने 25 फीसद सिलेबस अपग्रेड करने की जिम्मेदारी अलग-अलग विश्वविद्यालय को सौंपी। बरकतउल्ला विवि को विज्ञान, भोज विश्वविद्यालय को कॉमर्स और अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय को आर्ट्स विषय में बदलाव करना था। तीनों विश्वविद्यालय को 30 सितंबर तक रिपोर्ट देना थी। ताकि 5 अक्टूबर को सिलेबस पर चर्चा हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here