मध्‍य प्रदेश में कोरोना के 48 नए मरीज मिले, छह महीने में सर्वाधिक

0

प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता बढ़ाने वाली है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 48 नए मरीज मिले हैं। यह 179 दिन बाद कोरोना का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके पहले 2 जुलाई को प्रदेश में कोरोना के 74,059 सैंपल की जांच में 49 मरीज मिले थे। मंगलवार को 61,819 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते हुए 307 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में सामने आई है। जुलाई के पहले हफ्ते के बाद सक्रिय मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। नए मरीजों में इंदौर में 32, भोपाल में छह, जबलपुर, झाबुआ और उज्जैन में दो-दो और रतलाम, नरसिंहपुर, खरगौन व ग्वालियर में एक-एक मरीज मिला है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 7,93,809 मरीज मिल चुके हैं, जबकि 10,533 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश के कुल सक्रिय मरीजों में 167 इंदौर, 72 भोपाल में हैं। सक्रिय मरीजों में 65 निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। बाकी होम आइसोलेशन में हैं। हालांकि, यह राहत की बात है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों में सात मरीज ही आइसीयू में हैं।

डेल्टा प्लस वैरिएंट से पीड़ित एक मरीज की हालत गंभीरभोपाल के चिरायु अस्पताल में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से पीड़ित एक मरीज की हालत गंभीर है। हालांकि, अभी तक भोपाल में ओमिक्रोन वैरिएंट से किसी के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है। विदेश से भोपाल आए 11 मरीज कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं, लेकिन इनमें से किसी की भी जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here