आईपीएफ महिला मंडल द्वारा नगर रानी दुर्गावती भवन मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आईपीएफ महिला मंडल सहित आदिवासी समाज के दूरवर्ती क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुई, जिनका आईपीएफ महिला मंडल द्वारा सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में आयोग मित्र फिरोजा खान, डॉ गीता बारमाटे, परसवाड़ा जनपद अध्यक्ष सुशीला सरोते, डॉक्टर पुष्पा धुर्वे प्रमुख रूप से अतिथि के रूप में सम्मिलित रही।
कार्यक्रम में शामिल हुए समस्त अतिथियों द्वारा महिलाओं को जागरूक करने तथा महिलाओं को विशेषकर शिक्षित करने की ओर विशेष रूप से ध्यान दिए जाने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षित नहीं होने के कारण ही महिलाएं पिछड़ रही है, वह अपने अधिकारों को प्राप्त नहीं कर पाती तथा उन पर अन्याय अत्याचार होते हैं।










































