महिला की हत्या एक और आरोपी गिरफ्तार

0

बालाघाट की हटटा पुलिस ने जेवरात की चोरी कर महिला की हत्या करने वाले फरार आरोपी डूंडा उर्फ इंद्रजीत बसेने को गिरफ्तार कर लिया हैं। जिसके पास से चोरी किये गये जेवरात को भी बरामद किया हैं। इस मामले में पुलिस एक आरोपी केवल लिल्हारे को 3 दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि लालबर्रा पुलिस ने आरोपी केवल लिल्हारे को वाहन जांच के दौरान बिना नम्बर की मोटर सायकिल सहित संदिग्ध हालत में पकड़ा था। जिससे पूछताछ करने पर उसने क्षेत्र में चोरी करने और हटटा थाना के ग्राम बटकरी में 7 फरवरी 2023 की रात्रि में अपने साथी डूंडा उर्फ इंद्रजीत के साथ मिलकर जेवरात की चोरी के पश्चात महिला शालू उर्फ निर्मला कोसरे की हत्या किया जाना बताया था।
बता देवें कि ग्राम बटकरी नक्सल प्रभावित व दुरस्त गांव हैं और महिला निर्मला की हत्या अंधेकत्ल के रूप में विवेचना में थी। पुलिस उसे लेकर जांच कर रही थी पर आरोपी तक नही पहुंच पायी थी। बल्कि मामले में पति या किसी ग्रामीण द्वारा हत्या किये जाने का संदेह जताया जा रहा था। लेकिन जिस तरह से इस अंधेकत्ल का खुलासा हुआ उससे में पूरी कहानी ही अलग तरह से सामने आयी हैं।
आपको बताए की गिरफ्तार किये गये केवल लिल्हारे के खिलाफ चोरी के आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं। वही डूंडा उर्फ इंद्रजीत के खिलाफ बालाघाट व सिवनी जिले में चोरी के 18 मामले व बलवा सहित अन्य प्रकरण दर्ज हैं। चोरी के मामले में ये दोनों जेल में रहे हैं। जेल में ही इन आरोपियों को एक अन्य आरोपी बटकरी निवासी सुरेंद्र से परिचय हुआ और उसी ने बताया था कि महिला निर्मला बाई अवैध शराब बेचती हैं और उसके पास बहुत पैसा व जेवरात हैं। जेल से बाहर आने पर केवल और डूंडा उर्फ इंद्रजीत 7 फरवरी को ग्राम बटकरी थाना हटटा उस महिला के घर गये व रैकी करते हुये शराब की खरीदी की। वहां से वापिस आ गये और बाद में फिर से जाकर सोने चांदी के जेवरात की चोरी किये,इस बीच महिला निर्मला जाग गई तो उसकी पत्थर से कूचलकर हत्या कर फरार हो गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here