पटना बिहार पुलिस के एक सिपाही को पटना स्थित होटल के कमरे में अपनी सहयोगी के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना मंगलवार की है। आरोपी कांस्टेबल की पहचान राजीव कुमार के रूप में हुई है जो सहरसा के पुलिस लाइंस में तैनात था। वहीं पीड़ित कांस्टेबल सासाराम जिले में महिला बटालियन में तैनात थी। इस मामले में आरोपी,पीड़ित और शिकायकर्ता तीनों ही पुलिस विभाग में तैनात है।
पति ने करा दी रेप की एफआईआर
पीड़िता के पति, भी बिहार पुलिस में एक कांस्टेबल हैं और मंगलवार को उन्होंने राजीव नगर पुलिस स्टेशन में राजीव कुमार के खिलाफ रेप की एक प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने होटल में छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी और पीड़ित दोनों की उम्र 30 साल के पार है और दोनों ही एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे। पीड़िता को पटना के गर्दनीबाग स्थित पुलिस भर्ती केंद्र में प्रतिनियुक्त किया गया था और आरोपी द्वारा बुलाए जाने के बाद वह राजीव नगर स्थित होटल में पहुंची थी।