माफिया मप्र छोड़ देना, नहीं तो जमीन में गाड़ दूंगा : शिवराज

0

माफिया मप्र छोड़ देना नही तो जमीन में गाड़ दूंगा। मामा फार्म में है, गड़बड़ करने वालों को छोड़ेगा नही। प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन में पहले केवल शिकायत दर्ज होती थी, अब 181 पर आधार नंबर डालकर आप जाति, आय प्रमाण पत्र भी मंगवा सकते हैं, जो वाट्सएप पर भेज दिया जाएगा। अब लोगों को कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नही होगी। सुशासन का मतलब बिना कुछ लिए-दिए तय समयसीमा में जनता को लाभ दिलाया जाय। नामांतरण के लिए लोगों को भटकना नही पड़ेगा। एसएमएस के द्वारा तहसीलदार नामांतरण की सूचना देंगे। 1 अप्रेल 2021 से ये व्यवस्था लागू की जा रही है। यह बात मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को होशंगाबाद के बाबई विकासखंड में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद राव उदय प्रताप सिंह सहित सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, विधायक डॉ सीता सरन शर्मा, पूर्व मंत्री सरताज सिंह आदि मौजूद रहे।

पटवारी ग्राम पंचायत में नहीं रुके तो कलेक्टर पर होगी कार्रवाई

मुख्‍यमंत्री ने यह भी कहा कि पटवारी को सप्ताह में दो दिन ग्राम पंचायत में रुकना होगा नही रुके तो कलेक्टर पर कार्रवाई होगी। सीएम ने प्रदेश के सभी जिले के कलेक्टर से कहा कि बिना लिए-दिए तय समयसीमा में जनता को लाभ मिले, यही सुशासन है। इस अवसर पर शिवराज कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि जिन्‍हें खेती का जरा भी ज्ञान नहीं, वो खेती की बात करते हैं। कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग किसानों के हित में है। शिवराज ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनके कर्ज की गठरी सरकार उठाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here