मार्च से होगी नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से उड़ानों की निगरानी

0

अगले साल मार्च 2023 से राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट पर नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर (एटीसी) से उड़ानों की निगरानी की जाएगी। अथारिटी के मुख्यालय से आए अफसरों ने निर्माणाधीन टावर का निरीक्षण किया। एयरपोर्ट अथारिटी एटीसी को आधुनिक रूप दे रही है। तकनीकी ब्लाक भी बनाया गया जा रहा है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर एवं तकनीकी ब्लाक बनने से विमानों के ट्रैकिंग सिस्टम में बड़ा सुधार आएगा। लैंडिंग एवं टेकऑफ के समय विमानों पर दूर तक निगाह रखी जा सकेगी। रन-वे पर हो रही हर गतिविधि इसके दायरे में होगी। नए कंट्रोल रूम में अत्याधुनिक उपकरण स्थापित करने का प्रस्ताव है। इस पर करीब 24 करोड़ रूपये खर्च आएगा। अथारिटी के कार्यकारी निदेशक अभियांत्रिकी जी प्रभाहरन एवं महाप्रबंधक अभियांत्रिकी विवेक उपाध्याय ने निर्माण कार्य का अवलोकन किया। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने उन्हें पूरी योजना की जानकारी दी। निरीक्षण दल ने प्रस्तावित कार्गो काम्पलेक्स का भी काम देखा। नए कार्गो काम्पलेक्स का निर्माण अगले चार माह में पूरा करने का प्रस्ताव है। नया एटीसी टावर एवं तकनीकी ब्लाक बनने के साथ ही राजा भोज एयरपोर्ट को कस्टम एयरपोर्ट का दर्जा मिल जाएगा। अथारिटी इसके लिए बाकी औपचाकिरताएं भी पूरी कर रही है। इंटरनेशनल उड़ानें शुरू होने की संभावना को देखते हुए इमिग्रेशन काउंटर बनाए जा रहे हैं। वर्तमान लाउंज का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। भूतल पर आगमन एवं प्रथम तल पर प्रस्थान क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। यहां ड्यूटी फ्री शाप एवं स्मोकिंग जोन आदि बनाने का प्रस्ताव भी है। पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय की इमिग्रेशन सेक्शन एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर कस्टम चैक पोस्ट के लिए प्रस्तावित स्थान का निरीक्षण किया था। अब काम प्रारंभ हो चुका है। इस बारे में एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी का कहना है कि कस्टम एयरपोर्ट की सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। इमिग्रेशन काउंटर खोलने के लिए जगह की व्यवस्था भी कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में प्रस्तावित कार्य जल्द पूरे करने पर जोर दिया गया। उम्मीद है जल्द ही भोपाल को कस्टम एयरपोर्ट का दर्जा मिल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here