लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लालबर्रा (सीएमराइज स्कूल) के सत्र १९७५-१९७६ बैच के छात्रों का बालाघाट रोड़ मानपुर स्थित हॉटल में गुरूवार की रात ९ बजे मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम ५० साल बाद मिले पुराने मित्रों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर ५० साल बाद मिले छात्र एक-दुसरे से मिलकर अपने विद्यालयीन यादों में खो गये और अपनी पुरानी यादों को साझा किये। साथ ही अपने विद्यालय से आगे की जीवन यात्रा की जानकारी देते हुए अपने परिवार का परिचय दिया और जीवन के अनुभव को साझा किया। वहीं ५० साल बाद मिले मित्रों के मित्र मिलन समारोह के अवसर पर सभी ने अपनी पुरानी यादों को याद करते हुए कविता, गीत का गायन एवं नृत्य कर भरपूरा आनंद लिये और कहा कि बने चाहे दुश्मन जमाना, हमारा सलामत रहे दोस्ताना हमारा।। जिसके बाद सभी ने मिलकर सामूहिक भोजन किया। वहीं इस मित्र मिलन समारोह कार्यक्रम के सूत्रधार कनाडा से पहुंचे जसपालसिंह रहे जिन्होने बालाघाट जिले के लालबर्रा पहुंचकर १९७५-७६ में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लालबर्रा में साथ में पढ़ाई करने वाले मित्रों से संपर्क कर सभी को एकत्रित कर मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित कर अपनी पुरानी यादों को याद किये है। वहीं ५० साल बाद मिले पुराने सभी मित्रों ने भावविभोर होकर गले मिलकर एक-दुसरे मित्रों को बधाई देते रहे और अपने जीवन के अनुभव को साझा किया है। साथ ही कनाडा से पहुंचे जसपाल सिंह का मूल निवास पंजाब का है, जिनके पिताजी लालबर्रा में रेंजर के पद पर सेवाएं दे चुके है। वहीं जिस समय जसपाल सिंह के पिताजी लालबर्रा में रेंजर थे उस समय उनकी पढ़ाई लालबर्रा एवं बालाघाट में संपन्न होने के बाद वे बाहर चले गये और वर्तमान में कनाडा में निवास करते है। साथ ही १९७५-७६ बैच के छात्रों में अधिकांश उनके मित्र शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके है और कुछ लोग बालाघाट, लालबर्रा, जबलपुर व अन्य बड़े शहरों में निवास करते है परन्तु अपने पुराने दोस्तों को आज भी याद कर उनका कुशलक्षेम जाना करते है।