बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत बीते दिनों दुबई में वेकेशन मनाने गई थीं। जहां उन्होंने अपनी गर्लगैंग के साथ काफी मस्ती की। मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अब अपने शानदार ट्रिप की झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। हाल ही में मीरा ने अपनी छुट्टियां की कई फोटोज साझा की है। दुबई में जहां उन्होंने जमकर धमाल मचाया है। साथ ही स्काई डाइविंग का एक्सपीरियंस किया। जिसकी फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
स्काई डाइविंग की फोटोज की शेयर
मीरा राजपूत ने स्काई डाइविंग की कई फोटोज शेयर की है। कैप्शन में लिखा, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा।’ तस्वीरों में मीरा दोनों बाहें फैलाए नजर आ रही हैं। साथ ही उनके साथ स्काई डाइविंग इंस्ट्रक्टर भी दिख रहा है।
फ्रेंड्स के साथ दिया पोज
इससे पहले मीरा एक फोटो में मीरा अपनी फ्रेंड सेजल कुक्रेजा और सुहाविनी सिंह के साथ पोज देती नजर आई। वहीं एक तस्वीर में वो किसी रेस्टोरेंट में बैठी दिखाई दे रही थीं।
ऑफ शोल्डर आउटफिट में आई नजर
वहीं मीरा राजपूत ने नियॉन कलर का ऑफ शोल्डर आउटफिट में तस्वीरें शेयर की। इस फोटो में देखा जा सकता है कि मीरा बुर्ज खलीफा में समय बीता रही हैं। मीरा के इस लुक्स की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘पानी पूरी लग रही हो।’