पत्थर माफिया ने बुधवार दोपहर कलेक्ट्रेट के पास वन अमले पर हमला बोलकर अवैध पत्थर से भरी 8-10 ट्रैक्टर-ट्रालियां भगाकर ले गए। जवाब में वन अमले ने भी दो फायर किए, पर न तो कोई माफिया हाथ आया, न अवैध पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ में आई। डेढ़ महीने में वन अमले पर माफिया ने चौथी बार हमला किया है।
एसडीओ वन श्रद्धा पांढरे अमले के साथ आमपुरा रोड पर अवैध रेत की ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ने गई थीं, लेकिन वन अमले के पहुंचने से पहले ही रेत माफिया वाहन ले गए। अमला नवीन कलेक्ट्रेट के सामने रजिस्ट्रार कार्यालय होते हुए लौट रहा था।
इसी रोड पर पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बंगले के पास अवैध पत्थर से भरी 8-10 ट्रैक्टर-ट्रालियां दिखीं। एसडीओ व अमले ने इन्हें पकड़ने की कार्रवाई शुरू की तो, पत्थर माफिया ने वन अमले की गाड़ियों पर पथराव कर दिया। कट्टों से दो फायर किए और पत्थरों से भरी सभी ट्रैक्टर-ट्रालियां ले जाने लगे। वीआइपी रोड होते हुए यह ट्रैक्टर-ट्रालियां हाईवे पर आकर नूराबाद की ओर भागीं।
वन अमले ने उन्हें रोकने दो फायर किए तो माफिया ने सबसे पीछे जा रही ट्रैक्टर-ट्राली से बटालियन के सामने हाईवे पर पत्थर फैला दिए। इससे पीछे दौड़ रही वन अमले की गाड़ियां रुक गईं और पत्थर माफिया ट्रैक्टर-ट्रालियों को लेकर भाग निकले। वन विभाग की ओर से अज्ञात आरोपितों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया गया है। एसडीओ ने बताया इससे पहले हुए हमलों के आरोपित भी पुलिस नहीं पकड़ सकी है, इसलिए रेत-पत्थर माफिया के हौसले बढ़ रहे हैं।
शिवपुरी में वनरक्षक पर हमला कर छुड़ाई ट्रैक्टर ट्राली
शिवपुरी। मायापुर थाना क्षेत्र की धमधौली बीट में अवैध पत्थर भरी ट्रैक्टर ट्राली वन अमले के गश्ती दल ने पकड़ ली। इस पर माफिया के लोग एकजुट होकर आए और वन अमले पर पथराव कर वनरक्षक हेमंत दुबे को पकड़ लिया। उनसे मारपीट कर ट्रैक्टर ट्राली छुड़ा ले गए। पुलिस ने भरत गुर्जर, चंदन लोधी और ऊदल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।