वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंढक़ी के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के द्वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम राजीव रंजन पांडे को जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन दिया गया। जिसमें उन्होंने ग्राम पंचायत मेंढक़ी की नल जल योजना का कार्य विगत ५ वर्ष से आज तक पूर्ण नही होने के संबंध में जानकारी देते हुए आक्रोश व्यक्त कर कार्य पूर्ण करने की मांग की गई। वहीं समस्या का जल्द समाधान नही होने पर ठेकेदार पर एफ आईआर दर्ज करवाने एवं आंदोलन करने की बात कही जाती रही। ज्ञापन में उल्लेखित है कि ग्राम पंचायत मेंढक़ी में प्रधानमंत्री कि बहुउद्देशीय योजना हर घर नल हर घर जल योजना के तहत ग्राम में योजना स्वीकृत की गई थी। जिसका वर्ष २०१९ में भूमि पुजन किया गया था जिसमें आज वर्ष २०२५ चल रहा है, परंतु आज तक कार्य पूर्ण नही किया गया है। उक्त योजना ग्राम पंचायत मेंढक़ी हेतु १५९.१३ लाख रुपये की लागत से स्वीकृत किया गया था जिसमें कार्य प्रारभ करने का दिनांक २९ दिसंबर २०२० से कार्य पूर्ण करने कि सम्भावित अवधी २९ सितंबर २०२१ थी परंतु कार्य आज तक पुर्ण नहीं हुआ है। इस योजना के अंतर्गत स्टेम पोल लगाना था किंतु किसी भी कनेकशनधारी के यहां स्टेम पोल नही लगाया गया, यह कार्य में ठेकेदार ने अनियमिता की है। ग्राम के वार्ड नं. १०,११,१२ मुख्य बस्ती में कनेक्शन लगाने के बावजूद भी पानी कनेक्शनधारीयों के घर नहीं पहुंच पा रहा है। हर घर नल हर घर जल योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंढक़ी के अंतर्गत प्रेमनगर,लोधी टोला, पंवारी टोला, पिपरटोला में भी कार्य में अनियमिता बरती गयी है। ठेकेदार के द्वारा आज तक लगभग ५ वर्षों में कार्य को पुर्ण नहीं किया गया। जबकि उसे वर्ष २९ सितंबर २०२१ में पुर्ण किया जाना था ऐसी स्थिति में ठेकेदार के द्वारा कि गई अनियमिता और शासन के रुपयों का दुरूपयोग किया गया है। उसके विरुध दंडात्मक कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना में रिपोर्ट किया जाना न्याचित होगा। यदि उक्त शिकायत का ७ दिवस के भीतर तत्काल निराकरण कर ग्रामीणजनो को जल प्रदाय कराया जावे अन्यथा ग्रामीणजन आंदोलन करने के लिये मजबुर होंगे जिसमें सम्पुर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन कि होगी।
ज्ञापन दिया है कार्य पूर्ण नही हुआ तो ठेकेदार पर एफआईआर भी करवाएंगे – सचिन बिसेन
पूर्व सरपंच सचिन बिसेन ने पद्मेंश से चर्चा में बताया कि वर्ष २०१९ में यह योजना आई ९ माह में कार्य पूर्ण हुआ किंतु ६ वर्ष हो गए हैं नल जल योजना हमारे यहां पर व्यवस्थित नहीं हुई है। पानी का ट्रायल भी आज तक नहीं किया गया है हर घर नल हर घर जल पहुंचने का जो उद्देश्य था वह पूरा नहीं किया गया है। इससे हमें अब लाभ समझ नहीं आ रहा है जिसको लेकर तीन से चार बार एसडीएम , सीईओ सरपंच के साथ बैठक हो चुकी है। किंतु कुछ नही होने पर सरपंच के साथ बैठक कर हमने आज ज्ञापन दिया है और ठेकेदार पर एफ आईआर भी करवाएंगे। यह मार्च का समय हम देते हैं यदि सुधार नहीं किया जाता है तो १ अप्रैल से सब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे। बिजली काट दी गई थी तो उसे हमारे द्वारा चालू कर दी गई है परंतु अब पानी घर तक पहुंचाने की बात है।
१ करोड़ ५९ लाख १३ हजार रुपये की राशि में ठेकेदार ने किया भ्रष्टाचार- उपेंद्र बिसेन
पूर्व सरपंच उपेंद्र बिसेन ने पद्मेंश से चर्चा में बताया कि ग्राम में नल जल योजना में इतनी अनियमित बरती गई है कि हर कोई परेशान है। २०१९ में भूमि पूजन होने के बाद अभी २०२५चल रहा है पर पानी नहीं मिला है। यह बात हमने ठेकेदार ,एसडीओ को बताया कई बार बैठक हो गई पर आज तक आज कल आज कल कर रहे हैं। पाइपलाइन ठीक नहीं है यह योजना १ करोड़ ५९ लाख १३ हजार रुपए की है ,पावरी टोला, पीपल टोला ,प्रेम नगर मेंढकी ,लोधी टोला में पंप से पानी भरते है परंतु आज भी समस्या बनी हुई है। टेस्टिंग १ वर्ष पहले किए थे ६ महीने से सब पेंडिंग है ठेकेदार को बता रहे हैं किंतु कोई सुनवाई हो नहीं रही है। हम एसडीएम को ज्ञापन देने आए हैं यदि २ दिन में पानी की व्यवस्था नहीं होती है तो ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर करेंगे।
६ साल पहले योजना प्रारंभ हुई थी आज भी पूरी नहीं हो पाई -सावित्री कुंजाम
सरपंच श्रीमती सावित्री कुंजाम ने बताया कि हमारे यहां नल जल योजना की समस्या है। कल पंचायत में बैठक हुई कि गांव में ६ साल पहले योजना प्रारंभ हुई थी परंतु आज भी पूरी नहीं हो पाई है जो काम शासन ने ठेकेदार को सौंपा था वह पूरा नहीं किया गया है। पानी की समस्या को लेकर जनपद और जिला पंचायत सीईओ से बैठक हो गई है अगस्त में बिजली बंद हुई थी तो ठेकेदार उसी का बहाना बनाकर बता रहा था। अभी चर्चा कर लाइट जोड़ दी गई है तो वह पानी नहीं दे रहे हैं और जब से लाइट जुड़ी है तो ठेकेदार के किसी व्यक्ति ने आकर नहीं देखा है। यह बहुत गलत है शासन ने जब इतना रुपये दिया है तो उसका सदुपयोग होना चाहिए।










































