मेमू ट्रेन का संचालन फिर स्थगित, पैसेंजर ट्रेनें ही चलेंगी

0

इटारसी-कटनी-इटारसी, बीना-कटनी-बीना, सतना-मानिकपुर-सतना व कटनी-सतना-कटनी के 8 अगस्त से शुरू होने जा रहीं मेमू (मैनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) ट्रेन फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। रेलवे ने शनिवार को यह निर्णय लिया है। इनका संचालन स्थगित होने से कम दूरी के यात्रियों के लिए फिर परेशानी खड़ी हो गई है कि क्योंकि राखी का त्योहार को लेकर लगभग सभी ट्रेनें फुल चलने लगी हैं ऐसे में कम दूरी का सफर तय करने वालों को ट्रेनों में जगह ही नहीं मिल रही है।

यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था। इन ट्रेनों को 8 अस्गत यानी रविवार से शुरू किया जाना था। इसको लेकर सतना, कटनी, जबलपुर, श्रीधाम व नरसिंहपुर स्टेशन में ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम भी तय कर लिया गया था, लेकिन शनिवार की शाम रेलवे ने अचानक इन ट्रेनों के संचालन को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय ले लिया। इस कार्यक्रम के स्थगित हो जाने से अब मेमू ट्रेन की जगह पैसेंजर गाड़ियां ही अपने निर्धारित समय पर चलेंगी।

लंबे समय से की जा रही थी मांग: लंबे समय से मांग थी कि जबलपुर से कटनी एवं इटारसी तक जाने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त ट्रेन नही है। क्योंकि इस रूट पर छोटे-छोटे स्टेशन हैं जिनसे यात्रियों का प्रतिदिन जबलपुर आना होता है। इस मांग को पूरा करते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने इटारसी-कटनी-इटारसी, बीना-कटनी-बीना, सतना-मानिकपुर-सतना एवं कटनी-सतना-कटनी के बीच मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था। लेकिन अपरिहार्य कारणों से मेमू ट्रेन का संचालन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here