मैक्सिको की एंड्रिया मेजा बनी विश्व सुंदरी, टॉप में रही भारत की Adline Castelino

0

मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने में भारतीय सुंदरी इस बार पिछड़ गई। विश्व सुंदरी का खिताब इस बार मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने जीत लिया है जबकि मिस इंडिया एडलिन कास्टलिनो टॉप-4 में ही जगह बना पाई थी। मिस यूनिवर्स का ताज भारतीय सुंदरी एडलाइन कैस्टेलिनो के ना जीतने से भारतीय फैंस का दिल टूट गया है। इस बार कैस्टेलिनो के प्रशंसकों को पूरी उम्मीद थी कि इस बार भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल होगा। इस विश्व स्पर्धा में भारत की एडलाइन कैस्टेलिनो को तीसरी रनर-अप का खिताब मिला तो वहीं मिस डोमिनिकन रिपब्लिक किम्बर्ली जिमेनेज चौथे रनर-अप रही। साथ ही सेकेंड रनर-अप मिस पेरू जेनिक मैकेटा बनी।

मैक्सिको सुंदरी एंड्रिजा मेजा ने मारी बाजी

इस विश्व स्पर्धा में अंतिम दो प्रतियोगी में ब्राजील की जूलिया गामा और मिस मैक्सिको एंड्रिया मेजा बची थीं, लेकिन यह ने अंतिम समय में बाजी मार ली और खिताब अपने नाम कर लिया। मिस मैक्सिको एंड्रिया मेजा के नाम का ऐलान नई मिस यूनिवर्स के रूप में किया गया। पूरे आलीशान उत्सव के बीच एंड्रिजा मेजा को ताज पहनाया गया है। इसके बाद मेजा ने मिस यूनिवर्स 2020 के रूप में मंच पर अपना पहला कदम रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here