अबुधाबी: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने 437 दिन लंबे अंतराल के बाद जब मैदान पर उतरे तो उन्हें चुटकीले अंदाज में सीजन की शुरुआत की। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टॉस जीतने के बाद धोनी ने पहले फील्डिंग का फैसला किया और सोशल डिस्टेंसिंग पर चुटकी ली।
धोनी ने कोराना वायरस के कारण लागू सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का हवाला देते हुए मैच रेफरी से पूछा कि क्या मैं फस्ट स्लिप लगा सकता हूं या ये भी सोशड डिस्टेंसिंग के दायरे में आएगी। इसके बाद धोनी ने कहा कि क्वारंटीन के शुरुआती 6 दिन मुश्किल थे। लेकिन सभी खिलाड़ियों ने इस समय का अच्छी तरह उपयोग किया है।