नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत मिरेगांव स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल के समीप २९ अगस्त की सुबह ८ बजे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से खारी निवासी १८ वर्षीय विनोद ठाकरे घायल हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खारी निवासी विनोद ठाकरे २९ अगस्त की सुबह ८ बजे बालाघाट की ओर से अपने गांव खारी आ रहा था तभी मिरेगांव स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से वह घायल हो गया। जिसके बाद आसपास स्थित लोगों ने संजीवनी १०८ वाहन को घटना की सूचना दी एवं उक्त वाहन से घायल विनोद ठाकरे को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य लाकर भर्ती किया गया और चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया। इस सड़क दुर्घटना में विनोद ठाकरे को हाथ, पैर, सर व शरीर में अंदुरूनी चोटे आई है।










































