गोंदिया रोड ग्रामीण थाने के सामने मोटरसाइकिल की ठोकर से एक कृषक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी जिला अस्पताल बालाघाट से गोदिया ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक दिगंबर पिता तिजू लाल लिल्हारे 65 वर्ष ग्राम गोंगलई थाना ग्रामीण निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिगंबर लिल्हारे अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता है। जिसकी खेती नवेगांव में है। जहां उसने उड़द और लखोड़ी की फसल लगाई हुई है। दिगंबर लिल्हारे प्रतिदिन सुबह अपने नवेगांव खेत उड़द और लखोड़ी की फसल की रखवाली करने आता था। और रोज की तरह 17 जनवरी को भी सुबह दिगंबर लिल्हारे अपने घर से पैदल नवेगांव स्थित अपने खेत लखोड़ी और उड़द की फसल की रखवाली करने आया था और 1:30 बजे करीब दिगंबर लिल्हारे नवेगांव खेत से पैदल अपने घर जा रहा था। तभी गोंदिया रोड नवेगांव पुलिस थाना के ठीक सामने मोटरसाइकिल ने दिगंबर लिल्हारे को ठोस मार दी। मोटरसाइकिल की ठोकर से दिगंबर लिल्हारे गंभीर रूप से घायल और बेहोश हो गया था।खबर मिलते ही दिगंबर लिल्हारे के परिवार के लोग पहुंचे और उन्होंने 108 एंबुलेंस से दिगंबर लिल्हारे को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किए थे। गम्भीर रूप से घायल दिगंबर लिल्हारे को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु गोंदिया रेफर किया गया था ।दिगंबर लिल्हारे को जब एंबुलेंस से गोंदिया ले जाया जा रहा था तभी उसकी रास्ते में मौत हो गई ।जिसकी लाश जिला अस्पताल बालाघाट लाई गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक बारेलाल पांचे ने मृतक दिगंबर लिल्हारे की लाश जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी है। जिसका पोस्टमार्टम 18 जनवरी को किया जाएगा ।जानकारी के मुताबिक ग्रामीण पुलिस ने दिगंबर लिल्हारे को ठोस करने वाली मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है।
पिता जी की गोंदिया ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई -दिगंबर लिल्हारे
दिगंबर लिल्हारे ने बताएं कि मृतक उनके पिताजी है वे नवेगांव खेत से घर आ रहे थे। गोंदिया रोड थाने के सामने मोटरसाइकिल वाले ने ठोस मार दिया। पिताजी को जिला अस्पताल बूढ़ी लाए थे। डॉक्टर ने बोले कि यहां इलाज नहीं होगा। गोंदिया ले जाने के लिए बोले थे। जब पिताजी को गोंदिया ले जा रहे थे। तब रास्ते में मौत हो गई।