लालबर्रा/ यहां से 3 किलोमीटर दूर बालाघाट रोड पर स्थित ग्राम बकोड़ा के पास मोटरसाइकिल स्कूटी को ठोस मारकर अनियंत्रित हो गई ।इस दुर्घटना में स्कूटी में सवार श्रीमती वर्षा पति महेंद्र बागेश्वर 36 वर्ष ग्राम बेहरई कंजई जिला सिवनी और उनकी मां श्रीमती कामना पति होलीराम गजभिए 60 वर्ष ग्राम बिटोड़ी थाना रामपायली निवासी के अलावा मोटरसाइकिल में सवार दो युवक घायल हो गए। सभी को यहां के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल दोनों युवक ग्राम धारावासी लालबर्रा के बताए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षा बागेश्वर जबलपुर सी एम राइस स्कूल में शिक्षिका है। जिसका ससुराल ग्राम बैहरई जिला सिवनी का है और मायका ग्राम बिटोड़ी रामपायली का है। जो जबलपुर में अपनी मां के साथ रहती है। 11 अक्टूबर को वर्षा बागेश्वर अपनी मां कामना गजभिये के साथ जबलपुर से अपने गाँव बैहरई आई थी। 12 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे वर्षा बागेश्वर अपनी मां श्रीमती कामना गजभिए के साथ स्कूटी में ग्राम बैहरई से अपने मायके ग्राम बिटोड़ी परिजनों से मिलने के लिए जाने निकली थी। लालबर्रा से बालाघाट रोड पर स्थित ग्राम बकोड़ा के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल स्कूटी को ठोस मार कर अनियंत्रित हो गई। मोटरसाइकिल की ठोकर से स्कूटी में सवार वर्षा बागेश्वर और उसकी मां कामना गजभिए के अलावा मोटरसाइकिल में सवार दोनों युवक भी घायल हो गए। सभी को सिविल अस्पताल लालबर्रा में भर्ती किया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया। दुर्घटना में घायल दो युवकों को बालाघाट नगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है।दोनों युवक ग्राम धारावासी के बताए गए हैं वही घायल वर्षा बागेश्वर और उसकी मां कामना गजभिए का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।










































