शहर के मोती तालाब में बुधवार की सुबह जब लोग रोजाना की तरह भ्रमण के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हजारों मछलियां किनारे में पहुंचकर मरी हुई है।
देखते ही देखते मरी हुई मछलियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।
इतनी बड़ी संख्या में मछली की मौत के पीछे लोगों का यही मानना है कि तालाब का पानी बड़ी मात्रा में प्रदूषित हो चुका है जिस कारण मछलियों की मौत हो रही है।दूसरी ओर स्थानीय निवासी और मछुआरे बताते हैं कि दीनदयाल पुरम कॉलोनी सहित दूध डेहरी का पानी तालाब में लगातार आता है। लेकिन बीते कुछ वर्षों से तालाब का गहरीकरण तो किया गया लेकिन पानी की निकासी को बंद कर दी गई है।तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने बताया कि मत्स्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा हुई है उन्होंने बताया कि पानी दूषित होने की वजह से ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है इसलिए उसकी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।