जिला बस आपरेटर एसोसिएशन और ऑल इंडिया बस सर्विस एसोसिएशन के बीच उपजे विवाद को लेकर जिला बस आपरेटर एसोसिएशन के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी गई है। जिसका असर जिले के साथ वारासिवनी नगर में भी 16 सितंबर को देखने मिला जहां पर अपनी मंजिलों पर पहुंचेवाले यात्री परेशान होते रहे। परंतु पूरे दिन यात्री वाहनों के दर्शन नहीं हो पाए जिस पर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा बस स्टैंड में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। जहां राहगीर परेशान होते रहे ऐसे में यह अनिश्चितकालीन हड़ताल है कब यात्री सेवाएं बहाल होगी यह कह पाना भी मुश्किल लग रहा है।
बस स्टैंड में भटकते रहे यात्री
यात्री वाहनों की हड़ताल के कारण बस स्टैंड में सुबह से सन्नाटा पसरा रहा जहां पर गणेश उत्सव के चलते अपने नाते रिश्तेदारों के घर जाने या महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जो पूरे दिन बस स्टैंड में इधर-उधर परेशान होकर यात्री वाहनों की रास्ता देखने में परेशान होते रहे। क्योंकि स्थानीय लोग अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए बस स्टैंड तो पहुंचे ही परंतु महाराष्ट्र राज्य परिवहन सेवा की बसें भी यात्रियों को लेकर नगर के बस स्टैंड में पहुंची। जहां से वह अपने रिश्तेदार के घर या अपने घर जाने के लिए काफी परेशान हुए। इसके बाद उन्हें अपने परिवार के लोगों से संपर्क कर लोगों को लेने के लिए बुलाना पड़ा तो वही ऑटो रिक्शा के माध्यम से भी लोगों ने आवागमन किया।
ऑटो के माध्यम से कुछ ही मार्गों पर हो पाया आवागमन
नगर के बस स्टैंड में यात्री वाहन की रास्ता देख रहे राहगीर एवं बाहर से आए लोग काफी परेशान होते रहे। जिन्होंने ऑटो रिक्शा के माध्यम से सफर तय किया परंतु यह ऑटो रिक्शा भी चुनिंदा मार्गों पर ही दौड़ते दिखाई दिए। जिनकी संख्या बहुत कम थी जिसका कारण 16 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का पर्व होना बताया गया। जिस कारण से ऑटो रिक्शा की भी कमी बनी रही ऐसी स्थिति में बालाघाट रोड लालबर्रा रोड एवं रामपायली रोड पर 1 से 2 दौड़ते दिखाई दिए बाकी अन्य स्थानों के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ा। इसमें सबसे ज्यादा तकलीफ महाराष्ट्र से आने वालों को हुई क्योंकि उन्हें मेंडकी बिटोड़ी डोंगरमाली सहित क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जाना था वही कटंगी के लिए लोगों ने ट्रेन का साधन चुना।