वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के बस स्टैंड में 26 अक्टूबर की शाम यात्री वाहन से उतरने के दौरान एक महिला के साथ चोरी की वारदात हो गई। इसमें अज्ञात चोरों के द्वारा महिला नाजिमा शेख के बैग से नकद रुपए और सोने के मनी वाला छोटा पर्स निकाल लिया गया। जिसमें घटना की जानकारी उसे बस स्टैंड में पता चली परंतु चोरी करने वाले लोगों की जानकारी नहीं लग पाई। विदित हो कि यह बस स्टैंड का पहला मामला नहीं है इसके पहले भी दर्जनों बार चोरी की वारदात बस स्टैंड में हो चुकी है। जिसमें आज तक पुलिस प्रशासन चोरों पर अंकुश नहीं लग पाया है जहां लोगों के द्वारा उक्त अज्ञात चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबर्रा अंतर्गत ग्राम बघोली निवासी नाजिमा पति फारूक शेख अपने बच्चों के साथ लालबर्रा से अपनी मां के घर मेहंदीवाडा जाने के लिए 26 अक्टूबर को निकली थी। जो यात्री वाहन के माध्यम से शाम को वारासिवनी बस स्टैंड पर पहुंची जहां यात्री वाहन से उतरने के दौरान उसे महसूस हुआ कि किसी के द्वारा उसके बैग की चैन खोलकर कुछ निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जिस पर वह फुर्ती के साथ यात्री वाहन से नीचे उतरकर बैग को देखी तो उसकी चेन खुली हुई थी और उसके अंदर रखा एक छोटा पर्स गायब था। जिस पर उसके द्वारा आस पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी गई और हल्ला किया गया परंतु तब तक वह अज्ञात चोर मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। उसे पर्स में नकद राशि सहित 3000 कीमत के सोने के मनी रखे हुए थे जो अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। वहीं महिला के द्वारा पूरे बस स्टैंड में भी ढूंढने का प्रयास किया गया परंतु पता नहीं लग पाया एवं यात्री वाहन की भी जांच की गई कि कहीं गिर तो नहीं तो वहां भी कुछ नहीं मिला। जिसके बाद महिला निराश होकर अपने बच्चों के साथ अपनी मां के घर मेहंदीवाडा के लिए रवाना हो गई।
इन वारदातों पर अंकुश लगाए पुलिस
बस स्टैंड के जागरूक नागरिकों के द्वारा इस दौरान चर्चा की जाती रही जिसमें पूर्व में हुई वारदातों का भी जिक्र आसानी से उनके द्वारा करते हुए पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए। क्योंकि यह पहली बार चोरी की वारदात नहीं है इससे पहले भी सोने चांदी सहित नगदी रूपों की चोरी अज्ञात महिलाओं के द्वारा की गई है। जिसमें कुछ लोगों के द्वारा थाने में शिकायत भी की गई है परंतु इस प्रकार की चोरी की वारदात में पुलिस प्रशासन के द्वारा वर्तमान तक कोई चोर गिरफ्तार नहीं किया गया है जिसको लेकर व्यापारियों में भी डर बना हुआ है। उनके द्वारा बस स्टैंड मैं हो रही इस प्रकार की वारदात पर अंकुश लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
पीड़ित महिला नाजिमा शेख ने पदमेश से चर्चा में बताया कि वह लालबर्रा बघोली के रहने वाले हैं वह यात्री वाहन के माध्यम से वारासिवनी आए हुए हैं। जिससे उतारने के समय पीछे दो लेडिस खड़ी थी जिनके द्वारा पर्स की चोरी की गई है उन्हें मैं जानती तो हूं नहीं। परंतु बैग की चैन खोलने का मुझे आभास हुआ था और उसके बाद मैंने बैग नीचे उतर कर देखा तो उसकी चैन खुली हुई थी। वहीं महिलाओं के द्वारा चोरी की गई है पर्स में पैसे और सोने के मनी थे जिनकी कीमत करीब 3000 रुपए मैं अपनी मां के घर मेहंदीवाडा जाने के लिए आई थी।