युवक ने उकवा चौकी प्रभारी पंकज तिवारी पर लगाए ग΄भीर आरोप

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। रूपझर थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी उकवा के प्रभारी पंकज तिवारी के खिलाफ ग्राम उकवा के एक युवक ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से लिखित में शिकायत की है जिसमें युवक राकेश पिता रघु नागेश्वर ने रुकवा चौकी प्रभारी पंकज तिवारी पर अनावश्यक रूप से परेशान करने, उस पर झूठा मामला पंजीबद्ध करने,उसे मानसिक शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में आवेदक राकेश नागेश्वर ने बताया कि 20 सितंबर की रात वह अपने घर पर था उस दौरान पुलिस ने उसे उकवा चौकी बुलाया और उस पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा दिया जब उसने मोबाइल चोरी की बात से इनकार किया तो थाना प्रभारी द्वारा उस पर सट्टा पट्टी लिखने का आरोप लगाते हुए 50 हजार रु की मांग की गई वही 50 हजार रु ना देने पर उसे झूठा केस में फंसाने की धमकी दी गई और उसके साथ थाने में देर रात तक मारपीट की गई आवेदक द्वारा अपनी शिकायत में स्पष्ट किया गया कि जिस व्यक्ति का मोबाइल चोरी हुआ था उस व्यक्ति ने उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं की थी और बाद में महेंद्र नामक मोबाइल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।जिसने मोबाईल चुराने की बात भी स्वीकार की थी।बावजूद इसके भी थाना प्रभारी द्वारा उन्हें शारीरिक मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है पुलिस अधीक्षक से की गई इस शिकायत में आवेदक युवक ने मामले की जांच कर इंसाफ दिये जाने की मांग की है।
थाना प्रभारी बेवजह कर रहे परेशान-प्रमोद नाग
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान उकवा वार्ड नंबर 20 निवासी प्रमोद नाग ने बताया कि उनका मोबाइल महेंद्र पिता सरजन धरत ने चोरी किया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है लेकिन मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस उनके चाचा राकेश नागेश्वर को जबरन परेशान कर रही है। साथ ही उसके चाचा पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है जिसकी शिकायत उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई है।
कराई जाएगी मामले की जांच- एसपी तिवारी
वहीं इस पूरे मामले के संदर्भ में दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि आवेदक के पुराने रिकॉर्ड के आधार पर उसे प्रताडि़त किए जाने की एक शिकायत युवक ने दर्ज कराई है।साथ ही उकवा चौकी थाना प्रभारी पर युवक ने कई गम्भीर आरोप लगाए है।जिनकी शिकायत पर विधिवत जांच की जाएगी यदि जांच में चौकी प्रभारी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here